×

कोरोना संक्रमित हुआ एक और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी; अभ्यास मैच रद्द

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले एक खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 21, 2020 12:43 PM IST

एक खिलाड़ी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने पर तीन खिलाड़ियों को सेल्फ आइसोलेट करने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका का एक और क्रिकेटर कोविड-19 की चपेट में आ गया है। जिसके बाद ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले शुक्रवार को होने वाला अंतर टीम अभ्यास मैच रद्द कर दिया है। सीएसए ने साथ ही शनिवार को होने वाले अभ्यास मैच को भी रद्द कर दिया है।

बता दें कि 24 सदस्यीय दक्षिण अफ्रीकी स्क्वाड के दो खिलाड़ी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। सीमित ओवरों की सीरीज से पहले एक अन्य खिलाड़ी भी पॉजिटिव पाया गया था और उसके संपर्क में आने वाले दो खिलाड़ियों को भी उसके साथ आइसोलेशन में रखा गया।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को दूसरे अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण के बाद एक और खिलाड़ी पॉजिटिव पाया गया है।

आईपीएल में विराट कोहली से आंखों की तकरार पर यह बोले सूर्यकुमार यादव

बोर्ड ने कहा कि दूसरे खिलाड़ी के पॉजिटिव नतीजे का पहले पॉजिटिव नतीजे से कोई लेना देना नहीं है और खिलाड़ी को तुरंत प्रभाव से अलग, उचित रहने की जगह मुहैया कराई गई है।

TRENDING NOW

सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका दोहराना चाहता है कि डॉक्टर-मरीज की गोपनीयता के कारण प्रभावित खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा। टीम मैनेजमेंट ने सीएसए और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अपने समकक्षों के संपर्क में हैं जिससे कि पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चत हो सके और सबसे जिम्मेदारी भरी योजना तैयार की जा सके।’’