×

SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, रिषभ पंत

भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - December 23, 2021 5:50 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और विकेटकीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के दौरान अपने करियर में कई बड़े कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं।

टेस्ट कप्तान कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने से 199 रन दूर हैं। 33 साल के भारतीय बल्लेबाज ये उपलब्धि हासिल करने वाले छठें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग 8000 टेस्ट रन तक पहुंचने वाले पहले पांच भारतीय हैं।

कोहली पिछले 2 सालों में एक भी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बना पाएं हैं। लेकिन अगर वो सुपरस्पोर्ट पार्क में बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में 199 रन बनाते हैं तो वो तेंदुलकर (154 पारियों), द्रविड़ (158 पारियों) और सहवाग (160 पारियों) के बाद इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली टेस्ट क्रिकेट में करियर में 8000 रन बनाने वाले 33वें बल्लेबाज होंगे। कोहली ने अब तक 97 टेस्ट खेले हैं और 50.65 की औसत से 7801 रन बनाए हैं। वो स्टीव स्मिथ, एलन बॉर्डर और ग्रीम स्मिथ के साथ प्रारूप में सर्वाधिक शतक (27) की सूची में 17वें स्थान पर हैं।

इस बीच भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत के रूप में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान 100 टेस्ट डिसमिसल पूरे कर सकते हैं। पंत पूर्व कप्तान एमएस धोनी के सबसे तेज भारतीय विकेटकीपर के 100 टेस्ट आउट होने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। धोनी ने 36 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी और पंत को अपने मेंटर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 3 और डिसमिसल की जरूरत है।

TRENDING NOW

धोनी 294 डिसमिसल के साथ सैयद किरमानी (198), किरण मोरे (130), नयन मोंगिया (107) और रिद्धिमान साहा (104) से आगे हैं। पंत के नाम 25 टेस्ट मैचों में 97 डिसमिसल हैं और अगर वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वो ये कीर्तिमान हासिल करने वाले छठे भारतीय विकेटकीपर बन जाएंगे।