×

SA vs NZ: दुनिया को मिलेगी नई T20 वर्ल्ड चैंपियन, खिताबी मुकाबला होगा ऐतिहासिक

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दोनों के बीच खिताबी मुकाबला ऐतिहासिक होने वाला है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Oct 19, 2024, 08:44 AM (IST)
Edited: Oct 19, 2024, 08:44 AM (IST)

SA vs NZ T20 World Cup 2024 Final: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के रूप में दो फाइनलिस्ट मिल चुकी है. शुक्रवार दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी.

न्यूजीलैंड की टीम 14 साल के लंबे इंतजार के बाद फाइनल में पहुंची है. वहीं कीवी टीम से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. ऐसे में खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच कड़ी टक्कर फैंस को देखने को मिलेगी. दोनों ही टीम ने आज तक टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में दुनिया को नई विमेंस टी20 वर्ल्ड चैंपियन मिलने वाली है.

दुनिया को मिलेगी नई वर्ल्ड चैंपियन

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. फैंस दोनों टीमों के बीच होने वाले इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जो भी टीम वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी उनके देश के लिए यह सबसे खास पलों में से एक बन जाएगा.

दोनों ही टीमों ने इस सीजन में कमाल का खेल दिखाया है. न्यूजीलैंड की टीम 14 साल बाद फाइनल में पहुंची है. ऐसे में वह इस बार अपने खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए मैदान पर पूरा दमखम लगाते हुए नजर आएंगी. दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम का यह लगातार दूसरा टी20 वर्ल्ड कप फाइनल है. पिछले सीजन में अफ्रीकी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में इस बार अफ्रीकी टीम कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी और हर हाल में खिताब जीतना चाहेगी.

दोनों टीम से खिताब पर किसका कब्जा होगा यह अभी कहा नहीं जा सकता है. हालांकि इस बात की गारंटी है कि इस मुकाबले में फैंस को धमाकेदार एक्शन मैदान पर देखने को मिलेगा. फैंस भी विमेंस की नई वर्ल्ड चैंपियन का स्वागत करने के लिए बेकरार हैं.