×

SA vs PAK: क्या Fakhar Zaman को 'चीटिंग' से किया गया रन आउट, क्रिकेट नियम बनाने वाली MCC ने कही यह बात

जोहानिसबर्ग वनडे में फखर जमां को जिस तरह रन आउट किया गया. उस पर क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC ने भी अपनी राय रखी है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 5, 2021 6:30 PM IST

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग वनडे में 193 रन की बेहतरीन पारी खेलने वाले फखर जमां (Fakhar Zaman) जिस तरह से रन आउट हुए उस पर बहस छिड़ गई है. कई लोग मान रहे हैं कि उन्हें रन आउट करने के लिए साउथ अफ्रीका के विकेटरकीपर क्विंटन डिकॉक (Quinton De Kock) ने जो हरकत की वह खेल भावना के अनुरूप नहीं थी. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोर्ड क्रिकेट क्लब (MCC) ने इस मामले पर कहा है कि जमां को आउट करने का तरीका सही था या नहीं इसे तय करना अंपायरों का काम है. अंपायरों को यह देखना था कि क्या वास्तव में डिकॉक ने बल्लेबाज को गुमराह करने की कोशिश की थी या नहीं.

फख्र जमां इस मैच में 191 रन बना चुके थे. जब मैच के अंतिम ओवर की पहली गेंद को वह लॉन्ग ऑफ की दिशा में खेलकर 2 रन के लिए दौड़ पड़े थे. जब जमां अपने दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे, तब डिकॉक ने उन्हें गुमराह करने की कोशिश की, जैसे थ्रो उनकी ओर नहीं बल्कि बॉलिंग वाले छोर पर आ रहा हो. इसके चलते जमां कुछ धीमे हुए और दौड़ते-दौड़ते वह बॉलिंग छोर पर देखने लगे. जब तक पूरा मामला उन्हें समझ आता वह रन आउट हो चुके थे.

https://twitter.com/MCCOfficial/status/1378788278166511618?s=20

इस मैच में पाकिस्तान की टीम 342 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पाकिस्तान आखिर में यह मैच हार गया.टीवी रीप्ले देखकर भी यह साफ दिख रहा था कि डिकॉक जैसे फखर को यह अहसास दिला रहे थे कि गेंद को नॉन स्ट्राइकर छोर पर थ्रो की गई है. एमसीसी ने ट्वीट किया, ‘नियम 41.5.1 में कहा गया है, ‘स्ट्राइकर के गेंद प्राप्त करने के बाद किसी फील्डर द्वारा जानबूझकर शब्द या कृत्य से किसी बल्लेबाज का ध्यान भंग करना या उसके साथ छल करना अनुचित होगा.’

एमसीसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘बल्लेबाज के साथ छल करने को लेकर नियम स्पष्ट है. यह फैसला अंपायर करेगा कि क्या इस तरह का प्रयास किया गया. यदि हां, तो फिर यह नॉट आउट होगा, बल्लेबाजी कर रही टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे और इसमें वे दो रन भी जुड़ेंगे जो उन्होंने दौड़कर बनाए थे. अंपायर यह तय करेंगे कि अगली गेंद किसको खेलनी है.’

TRENDING NOW

पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने फखर के रन आउट के लिए डिकॉक को दोषी ठहराया. पूर्व कप्तान वकार यूनिस और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज की इस हरकत पर सवाल उठाए हैं.