×

SA VS WI: कागिसो रबाडा ने बरपाया कहर, साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराया

वेस्टइंडीज की टीम जीत के लिये 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन पर सिमट गयी. खेल के तीसरे दिन 16 विकेट गिरे.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 3, 2023 7:56 AM IST

दक्षिण अफ्रीका ने गुरूवार को यहां तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (50 रन देकर छह विकेट) के शानदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में तीसरे दिन 87 रन से शिकस्त दी. रबाडा के छह विकेट से वेस्टइंडीज की टीम जीत के लिये 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 159 रन पर सिमट गयी। उसके लिये जर्मेन ब्लैकवुड की 79 रन की पारी भी काम नहीं आ सकी. इससे दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली।

तेज गेंदबाजों के मुफीद सेंचुरियन की पिच पर अप्रत्याशित उछाल मिल रहा था। तीसरे दिन 16 विकेट गिरे और दूसरे दिन अंतिम सत्र में 11 विकेट गिरे थे. वेस्टइंडीज के लिये अल्जारी जोसेफ ने पहली पारी और केमार रोच ने दूसरी पारी में पांच पांच विकेट झटके जबकि एनरिक नोर्किया ने पहली पारी और रबाडा ने दूसरी पारी में यह कारनामा किया.

दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 342 रन बनाये और वेस्टइंडीज को पहली पारी में 212 रन पर समेटकर 130 रन की बढ़त हासिल की. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज दूसरी पारी में जूझते रहे जिसने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 49 रन से की लेकिन टीम महज 28 ओवर में 116 रन पर सिमट गयी। यह सेंचुरियन पर उनका सबसे कम टेस्ट स्कोर भी है. रोच ने 47 रन देकर पांच विकेट झटके. मेहमान टीम के पास जीत का मौका था लेकिन 14.2 ओवर में वेस्टइंडीज ने 33 रन तक पांच विकेट गंवा दिये थे और टीम 159 रन पर सिमट गयी.

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल के जीत प्रतिशत में सुधार किया है. साउथ अफ्रीका 52.38 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर कायम है.

स्कोरकार्ड:

साउथ अफ्रीका- पहली पारी- 342/10

एडम मारकरम- 115 रन, डीन एल्गर- 71 रन

अल्जारी जोसेफ- पांच विकेट

वेस्टइंडीज- पहली पारी- 212/10

आर. रेफर- 62 रन

एनरिच नोर्जे- पांच विकेट

साउथ अफ्रीका- दूसरी पारी- 116/10

एडम मारकरम- 47 रन

केमार रोच- पांच विकेट

वेस्टइंडीज- दूसरी पारी- 159/10

जे ब्लैकवुड- 79 रन

TRENDING NOW

कागिसो रबाडा- छह विकेट