Advertisement
07 छक्के और 11 चौका के साथ बावुमा ने खेली करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी, मगर वेस्टइंडीज से हारा साउथ अफ्रीका
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 336 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका की टीम 287 रन पर ऑल आउट हो गई.
कप्तान टेम्बा बावुमा के तूफानी शतक के बावजूद साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. टेम्बा बावुमा ने 11 चौके और सात छक्के के साथ 118 गेंद में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 336 रन का लक्ष्य रखा था, साउथ अफ्रीका की टीम 287 रन पर ऑल आउट हो गई और वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 48 रन से जीत लिया. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. ब्रेडन किंग (30 रन) और काइले मेयर्स (36 रन) ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. उसके बाद बारी कप्तान साईं होप की थी. वेस्टइंडीज के नए वनडे कप्तान साईं होप ने 115 गेंद में 128 रन (पांच चौका, सात छक्का) की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाया. रोवमेन पॉवेल ने 46 रन और निकोलस पूरन ने 39 रन का योगदान दिया. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 335 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार शुरुआत की. ओपनर क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा के बीच 76 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई. डी कॉक 48 रन की पारी खेलकर आउट हुए. उसके बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने लगे, हालांकि बावुमा ने अकेले मोर्चा संभाले रखा और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. बावुमा ने वनडे करियर का चौथा शतक बनाया. उन्होंने 11 चौके और सात छक्के के साथ 118 गेंद में 144 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. बावुमा 42वें ओवर में आउट हुए और साउथ अफ्रीका की टीम 41.4 ओवर में 287 रन पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और अकील हुसैन ने तीन-तीन विकेट लिए. वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 मार्च को खेला जाएगा.
COMMENTS