This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
भारत ने जीता इंटरकोंटिनेंटल कप, सचिन और कोहली ने दी बधाई
भारतीय टीम ने रविवार रात को खेले गए हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप फाइनल मैच में केन्या को 2-0 से हराया।
Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 11, 2018 7:22 PM IST

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अमिताभ बच्चन सहित कई खेल तथा मनोरंजन जगत की हस्तियों ने हीरो इंटरकोंटिनेंटल कप जीतने वाली भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की सराहना की। भारतीय टीम ने रविवार रात को खेले गए फाइनल मैच में केन्या को 2-0 से हराया।
कप्तान सुनील छेत्री की ओर से दागे गए दो गोलों के दम पर भारत ने जीत हासिल की। ऐसे में छेत्री ने कुल 64 गोल किए हैं। ऐसे में उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाड़ी लियोनेल मेसी की बराबरी कर ली है।
इस सफलता पर भारतीय टीम को कई सितारों ने ट्विटर के जरिए बधाई दी। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली ने ट्वीट किया, “चैम्पियन। हमारे कप्तान छेत्री और अन्य 11 खिलाड़ियों की ओर से पिछली रात के मैच में दी गई एक अन्य शानदार प्रदर्शन। यह निश्चित तौर पर भारतीय फुटबॉल को बढ़ावा देगी।”
कोहली ने इससे पहले भी छेत्री द्वारा प्रशंसकों से स्टेडियम आने के आग्रह के लिए जारी किए गए वीडियो का भी समर्थन किया था।
Champions!!!! Another stellar performance from our captain @chetrisunil11 and the entire team last night. This will surely provide a much needed boost for @IndianFootball. Keep up the spirit boys. #INDvKEN
— Virat Kohli (@imVkohli) June 11, 2018
सचिन तेंदलुकर ने भी ट्वीट किया, “भारतीय फुटबाल टीम की ओर से दिया गया शानदार प्रदर्शन। आगे बढ़ते रहें। आप इस जीत के काबिल थे। हमारे समर्थक हमेशा आपके साथ रहेंगे।”
Splendid performance from the #MenInBlue. Keep it up, @chetrisunil11 and the @IndianFootball team. You guys totally deserved this victory. Our support will always continue to be with you. #INDvKEN pic.twitter.com/JxKYVlF8Ej
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 10, 2018
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, “देश को इस खुशी को देने के लिए शुक्रिया छेत्री। आप प्रेरणादायक हैं और मैं आश्वस्त हूं यह जीत निश्चित करेगी कि टीम आगे भी प्रशंसकों से भरे स्टेडियम में खेले।”
Thank you @chetrisunil11 for giving the country so much to cherish. You were inspirational and I am sure this #IntercontinentalCup victory will help in ensuring that you guys play in a jam packed stadium . Congratulations @IndianFootball #INDvKEN pic.twitter.com/WADgZEd5rl
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 10, 2018
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा, “भारतीय टीम और देश के प्रशंसकों के लिए शानदार दिन था। भारत ने केन्या को 2-0 से हराकर इंटरकोंटिनेंटल कप का खिताब जीता। छेत्री ने शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया। भारत को आप पर गर्व है।
What a wonderful day for @IndianFootball team and the fans across nation. India defeated Kenya 2-0 to lift the #IntercontinentalCup. Captain @ChetriSunil11 led from front brilliantly again. Well done team India is Proud of you all. #INDvKEN pic.twitter.com/iyjfV7n9bh
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) June 10, 2018
TRENDING NOW