×

रोहित शर्मा के शतक पर सहवाग का ट्वीट, 'इंग्लैंड हम शर्मिंदा हैं...

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 9, 2018 4:46 PM IST

भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने एक और शानदार पारी खेल भारतीय टीम को जीत दिलाई। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में नाबाद शतकीय पारी खेल भारत को जीत दिलाई।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 198 रन का स्कोर खड़ा किया था। भारत की शुरुआत अच्छा नहीं रही और दो झटके लगे। पहले शिखर धवन और फिर केएल राहुल अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित ने एक छोर पर मोर्चा थामा और 56 गेंद पर 100रन की नाबाद पारी खेल भारत की जीत पक्की कर दी।

रोहित की इस जीत पर सचिन तेंदुलकर ने उनको बधाई दी है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी हिट मैन रोहित को शानदार पारी की शुभकामनाएं दी।

रोहित को भारत से ही नहीं बल्कि पाकिस्तान से भी शानदार पारी के लिए बधाई मिली। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान को रविवार को मिली जीत पर खुशी जाहिर की।

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमिज रजा ने भी रोहित की शानदार पारी को सराहा और उनको शानदार बल्लेबाजा बताया।

 

 

 

पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अलग अंदाज में रोहित की इस शानदार पारी पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, इंग्लैंड हम शर्मिंदा हैं , टैलेंट अभी जिंदा है।