×

पीएम नरेंद्र मोदी के भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ के बाद सचिन तेंदुलकर के इस खास ट्वीट ने जीता 'दिल'

पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिल क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - July 31, 2017 4:21 PM IST

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम © IANS
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम © IANS

भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की। पीएम ने कहा था कि भले ही भारतीय टीम विश्व कप हार गई हो लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से 125 करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया। पीएम द्वारा महिला क्रिकेट टीम की तारीफ करने पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी पीएम मोदी के सुर में सुर मिलाया है। सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”मेरा भी वही मानना है जो मन की बात में पीएम मोदी ने महिला क्रिकेट टीम के बेहतरीन प्रदर्शन पर कहा।” ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान का पाकिस्तान को दो टूक जवाब, कहा- नहीं मांगेंगे माफी


पीएम मोदी ने कहा था, ”हाल ही में संपन्न विश्व कप में महिला क्रिकेट टीम ने हमें गौरवान्वित किया है। मुझे इस हफ्ते उनसे मिलने का मौका मिला और मुझे उनसे मिलकर, बात करके काफी अच्छा लगा लेकिन मैंने महसूस किया कि वो विश्व कप को इतने नजदीकी अंतर से गंवाने के बाद थोड़ा निराश थीं।” पीएम मोदी ने आगे कहा, ”वो थोड़ी चिंतित थीं लेकिन मैंने उन्हें बताया कि आज कल मीडिया का जमाना है और खिलाड़ियों से कुछ ज्यादा ही उम्मीद लगाई जाती है और जब ये उम्मीदें नतीजे में नहीं बदल पातीं तो वो गुस्से का रूप ले लेती हैं। हमने ऐसे कई मौके देखे हैं जब टीम हारती है तो उन्हें आलोचनाओं और गुस्से का शिकार होना पड़ता है। दुख तो तब होता है जब लोग अपनी सीमाएं लांघ जाते हैं।”

TRENDING NOW

पीएम मोदी ने आगे कहा, ”ये पहला मौका है जब टीम के विश्व कप जीतने के बाद भी पूरा देश एकजुट है और अपनी टीम के साथ खड़ा है। इतना ही नहीं पूरा देश महिला क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तारीफ भी कर रहा है। मैं इसे एक बड़े बदलाव के तौर पर देखता हूं। आप लोग काफी भाग्यशाली हैं जो आपको इस तरह का समर्थन मिल रहा है। आपको इस बात से चिंतित होने की जरूरत नहीं है कि आपने विश्व कप नहीं जीता, बल्कि आपको खुश होना चाहिए कि आपने 125 करोड़ लोगों का दिल जीत लिया है।” आपको बता दें कि आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड ने मात्र 9 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था।