×

दो साल पुराना वादा पूरा करने फैन के घर पहुंचे सचिन

सचिन ने 2014 में अपने फैन के घर आकर चाय पीने का वादा किया था और उन्होंने बुधवार को ये वादा पूरा किया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 17, 2016 6:23 PM IST

सचिन तेंदुलकर ने साबित किया की उनके फैंस उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं © IANS ( File Photo)
सचिन तेंदुलकर ने साबित किया की उनके फैंस उनके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं © IANS ( File Photo)

भारतीय क्रिकेट में भगवान का दर्जा रखने वाले सचिन तेंदुलकर ने साबित किया कि आखिर क्यों उनके फैन इतना प्यार करते हैं। सचिन ने अपने फैन को किए गए सालों पुराने वादे को पूरा कर दिखाया। सचिन के इस कदम से उनके फैन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। तिरुपति के पुट्टमराजु कांडरिका गांव में रहने वाले विजयलक्ष्मी और गोपालैया के लिए बुधवार का दिन यादगार बन गया। बीते बुधवार को उनके घर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंडुलकर का आगमन हुआ। सचिन अपने इस फैन के घर चाय पीने पहुंचे थे। विजयलक्ष्मी और गोपालैया सचिन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और सचिन से 2 साल पहले उनके घर आने का वादा लिया था।

आंध्र प्रदेश के नल्लोर जिले के इस गांव को सचिन ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत गोद लिया हुआ है। उन्होंने 2014 में इस गांव के कायापलट की जिम्मेदारी ली थी। 2014 में गांव गोद लेने के समय ही सचिन ने इस दंपती से उनके साथ घर पर चाय पीने का वादा किया था। सचिन ने अपना ये वादा बुधवार को पूरा किया। सचिन के आने से विजयलक्ष्मी और गोपालैया के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि सचिन अपने इस फैन के घर कुछ ही देर रुके, लेकिन इस दौरान उन्होंने विजयलक्ष्मी और गोपालैया के नवविवाहित बेटा-बहू को आशीर्वाद भी दिया। [Also Read: 50वें टेस्ट में शतक बनाने वाले छठें भारतीय बल्लेबाज बने विराट कोहली]

TRENDING NOW

2014 के बाद से इस गांव की प्रगति पर सचिन ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने बुधवार को इस गांव का दौरा किया था और कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस तरह सचिन अपनी दूसरी पारी में पूरी तरह मन लगा चुके हैं। पहले अपनी बल्लेबाजी से लोगों का मनोरंजन करने वाले सचिन अब लोगों की सेवा कर रहे हैं।