×

सचिन ने दी चैंपियंंस ट्रॉफी में भारत को पाक पर शानदार जीत की बधाई

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 4-0 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 24, 2018 2:41 PM IST

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। भारत ने शनिवार को नीदरलैंडस के ब्रेडा में खेले गए अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान को 4-0 से पराजित कर दिया। जीत से गदगद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सचिन तेंदुलकर ने हॉकी टीम की जमकर प्रशंसा की है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ashton-agar-says-we-have-no-choice-but-to-believe-we-can-beat-england-722006″][/link-to-post]

भारतीय टीम ने इस जीत के साथ ही तीन अंक के साथ अपने ग्रुप में शीर्ष स्‍थान हासिल कर लिया है। भारत ने एक के बाद एक चार मैदानी गोल कर बेहतरीन हॉकी का नजारा पेश किया। अप्रैल में ऑस्‍ट्रेलिया के गोल्‍ड कोस्‍ट में हुए कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारतीय टीम चौथे नंबर पर थी। भारतीय टीम यहां एक अलग रंग में नजर आई।

पहले क्‍वार्टर में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिला और इस दौरान कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसके अगले क्वार्टर में भारत को हाफ़ टाइम से ठीक पहले गोल करने में सफलता मिली।

रमनदीप सिंह ने 25वें मिनट में गोल करते हुए भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई जो आख़िरी क्वार्टर तक बरकरार रही। रमनदीप के गोल के बाद दोनों टीमें दूसरे और तीसरे क्वार्टर में गोल करने के लिए जूझती रहीं मगर उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

खेल खत्म होने को 10 मिनट बचे थे कि दिलप्रीत सिंह ने 54वें मिनट में भारत के लिए दूसरा गोल कर दिया।  मनदीप सिंह ने तीसरा गोल दागा। खेल खत्‍म्‍ा होने की सीटी बजने से कुछ ही समय पहले ललित ने भारत के लिए चौथा गोल दागा।

भारत के इस जीत पर दिग्‍गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडर पर टीम को बधाई दी।