×

सचिन तेंदुलकर ने बताया कि आखिर क्यों इस खिलाड़ी का नाम उन्होंने 'भाई साहब थोड़ा संभल के' रखा था

पहली बार आयोजित रोड वर्ल्ड सेफ्टी सीरीज को कोविड-19 के कारण बीच में ही रद्द कर दिया गया

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 20, 2020 9:07 PM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को बीच में ही रद्द करना पड़ा. इस सीरीज में दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने एक मजेदार घटना को याद किया है, जिसमें उन्होंने पूर्व टीम साथी मोहम्मद कैफ को एक नया नाम दिया था. सचिन रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बात कर रहे थे जहां वे इंडिया लीजेंड्स की ओर से वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ खेल रहे थे.

इस सीरीज के पहले मैच में कैफ काफी गंभीर दिख रहे थे और अपना पूरा प्रयास दे रहे थे. इस पर उन्हें हल्के-फुल्के अंदाज में सचेत किया गया कि अभी तो टूर्नामेंट में कई मैच होने हैं.

Corona Warriors : कभी अपने खेल की बदौलत दुनिया जीतने वाले ये खिलाड़ी आज निभा रहे कोरोना योद्धा की भूमिका

सचिन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘हमें कैफ को सतर्क रहने के लिए कहना पड़ा. हमने उनका नाम ‘भाई साहब, भाई साहब, थोड़ा संभलके’ रखा था. टूर्नामेंट का यह पहला मैच था और हमें काफी मैच खेलने थे.’

उन्होंने कहा, ‘क्या होगा अगर तुम्हें चोट लग जाती या कुछ और हो जाता. उनके लिए फील्डिंग में डाइव लगाना स्वभाविक था. वह सोचते हैं कि अगर तुम फिट रहते हो ऐसर चीजें करना जारी रखोगे. वास्तव में वह बहुत फिट खिलाड़ी हैं. वह टीम में एक शानदार फील्डर थे.’

ICC सीईसी की बैठक गुरुवार को, टेस्ट चैंपियनशिप, वनडे लीग पर होगी चर्चा

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस टूर्नामेंट सहित क्रिकेट की लगभग सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है.