×

रवींद्र जडेजा के Midas Touch से हैरान सचिन ने कहा- हर चीज को सोना बना रहा है ये खिलाड़ी

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रनों की शतकीय पारी खेलने के बाद 10वां पांच विकेट हॉल दर्ज किया.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 6, 2022 2:52 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मोहाली टेस्ट में शतकीय पारी खेलने के बाद शानदार पांच विकेट हॉल लेने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जमकर प्रशंसा की. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने 175 रन की पारी खेलने के बाद श्रीलंका की पहली पारी में पांच विकेट झटके.

इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के साथ जडेजा पिछले 60 साल में एक मैच में शतक जड़कर पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय और 49 साल में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने. कुल मिलाकर, वो ये अद्वितीय कीर्तिमान हासिल करने वाले दुनिया के छठे खिलाड़ी हैं और तीसरे भारतीय हैं.

जडेजा के शानदार प्रदर्शन पर सचिन ने ट्वीट किया, “रवींद्र जडेजा जो भी छू रहे हैं वो सब कुछ सोने में बदल रहा है! शानदार प्रदर्शन. #INDvSL.”

भारतीय ऑलराउंडर जडेजा ने मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट लेकर विपक्षी टीम को 65 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट कर दिया. जिसके बाद भारतीय टीम ने फॉलोऑन लेने का फैसला किया.

दूसरे दिन 108/4 से फिर से पारी शुरू करने उतरी श्रीलंका टीम को पथुम निसानका और चरिथ असलंका ने आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों, खासकर कि जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने विपक्षी टीम को दबाव में रखा.

असलंका और निसानका को रविचंद्रन अश्विन के ओवरों में जीवनदान मिला. पहले शॉर्ट कवर पर रोहित शर्मा ने असलंका का कैच छोड़ा. जिसके बाद श्रेयस अय्यर डीप मिड-विकेट पर निसानका का कैच नहीं पकड़ सके.

इस बीच निसानका ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पांचवां अर्धशतक बनाया. निसानका और असलंका के बीच 58 रन की साझेदारी तब खत्म हुई जब जसप्रीत बुमराह की राउंड द विकेट से धीमी गेंद करा असलंका को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

TRENDING NOW

वहां से, श्रीलंका के बल्लेबाजों में दमखम नहीं दिखा, जल्दी-जल्दी विकेट गिरते चले गए और जडेजा ने टीम के पांच विकेट चटकाए. जडेजा ने सलामी बल्लबाज दिमुथ करुणारत्ने, डिकवेला, लकमल, विश्वा और लाहिरू कुमारा का विकेट झटका. इस बीच भारत की पहली पारी में जडेजा ने 175 की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने टेस्ट में दूसरा शतक जड़ा.