×

सचिन से लेकर डीविलियर्स तक, दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक WTC खिताबी जीत के बाद हर कोई दे रहा बधाई

साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खिताबी जीत के बाद हर ओर से बधाई मिल रही है. क्रिकेट के कई स्टार ने टीम को बधाई दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - June 14, 2025 11:33 PM IST

Cricketers Congrats SA Team: लॉर्ड्स में पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) खिताब जीतने के लिए एडेन मार्करम और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की जमकर तारीफ की जा रही है. दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर 27 साल के आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म किया. प्रोटियाज ने आखिरी आईसीसी खिताब 1998 चैंपियंस ट्रॉफी (तब नॉकआउट ट्रॉफी) में जीता था.

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मार्करम ने 14 चौकों की मदद से 136 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और दक्षिण अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में जीत दिलाई. बल्ले से उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन, खासकर पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद, ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया. अफ्रीकी टीम के इस दमदार जीत के बाद सचिन से लेकर डीविलियर्स तक कई क्रिकेटरों ने टीम को बधाई दी है.

कई क्रिकेटरों ने टीम को दी बधाई

तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट अपना जादू बिखेरता रहता है. एक ऐसे फाइनल में जहां हर सत्र की अपनी कहानी होती है. मार्करम का संयम और बावुमा का दबाव में धैर्य चौथी पारी में कायम रहा. एक शतक जिसे याद रखा जाएगा, एक साझेदारी जिसने उम्मीद को इतिहास में बदल दिया. विश्व टेस्ट चैंपियन बनने पर दक्षिण अफ्रीका को बधाई!”

डिविलियर्स ने एक्स पर लिखा “बधाई हो. शानदार जीत और बहुत बढ़िया खेला! मैच जीतने वाले शतक के लिए मार्करम को सलाम, और पूरे मैच में इतनी शानदार तरीके से नेतृत्व करने के लिए टेम्बा को सलाम.” “खेल के इस खूबसूरत प्रारूप को देखने का अनुभव कितना अविश्वसनीय था! तैयार किया गया ड्रामा, धीमी प्रत्याशा, और सब कुछ खत्म करने के लिए शानदार जीत, ये सब कुछ आनंद लेने के क्षण थे… और अपने दो लड़कों के साथ इसका अनुभव करना, रोमांचित और अपने पैरों पर खड़े होना – इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था. गो प्रोटियाज!”

डेल स्टेन ने सदी के दक्षिण अफ्रीका के पहले खिताब से बेहद खुश थे और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रॉफी इमोजी के साथ एक शब्द – ‘होम’ में अपनी खुशी साझा की.

इरफान पठान ने एक्स पर लिखा, “टेम्बा बावुमा की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है. रबाडा शानदार थे. एडेन मार्करम ने न केवल लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर बल्कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के इतिहास में भी अपना नाम दर्ज कराया है.”

ऋषभ पंत ने एक्स पर लिखा, ‘बहुत बढ़िया खेला, ऐडन भाई. मैं आपके लिए बहुत खुश हूं – दबाव में कितनी शानदार पारी खेली. आपने हम सभी को गौरवान्वित किया है और WTC ट्रॉफी उठाने पर दक्षिण अफ्रीका को बधाई.’

TRENDING NOW