×

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस मैराथन को ऑनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे सचिन तेंदुलकर

धावकों को किसी भी ट्रैकिंग ऐप पर अपनी दूरी और समय की निगरानी करते हुए दिए गए मंच के लिंक पर लिंक या स्क्रीनशॉट को साझा करना होगा

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - August 11, 2020 8:27 AM IST

क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 15 अगस्त को 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आईडीबीआई फेडरल फ्यूचर फियरलेस मैराथन को ऑनलाइन तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

6 हजार से अधिक धावक लेंगे हिस्सा

इस मैराथन के लिए 6000 से अधिक धावक चार श्रेणियों मैराथन (42.2 किलो मीटर), हाफ मैराथन (21.1 किलोमीटर), 10 किलो मीटर और 5 किलो मीटर की दौड़ के लिए अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.

धावकों को किसी भी ट्रैकिंग ऐप पर अपनी दूरी और समय की निगरानी करते हुए दिए गए मंच के लिंक पर लिंक या स्क्रीनशॉट को साझा करना होगा. तभी वे प्रमाण पत्र पाने के पात्र होंगे.

‘उत्साही धावकों को पंजीकरण कराते हुए देखना अद्भुत है’

मीडिया विज्ञप्ति में आईडीबीआई फेडरल लाइफ इन्श्योरेंस के ब्रांड दूत तेंदुलकर ने कहा, ‘मानसिक और शारीरिक फिटनेस हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है और आज इसका महत्व और अधिक है. मैराथन के लिए उत्साही धावकों को पंजीकरण कराते हुए देखना अद्भुत है’

उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छा करने के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूं क्योंकि वे कोविड-19 लॉकडाउन निर्देशों का पालन करने के साथ सावधानी बरतते हुए अपनी फिटनेस लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं.’

इन परिधानों में दौड़ना होगा

TRENDING NOW

एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इस मैराथन में राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करने के लिए धावकों को पूर्ण मैराथन के लिए भगवा रंग, हाफ मैराथन के लिए हरे रंग में , 10 किलो मीटर की दौड़ में सफेद रंग में और पांच किलो मीटर की दौड़ के लिए नौसेना के नीले रंग के परिधान में दौड़ना होगा.