×

WTC ट्रॉफी जीतने पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को सचिन- सहवाग सहित दिग्गज क्रिकेटर्स ने बधाई

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी का खिताब जीता.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - June 11, 2023 11:26 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को 209 रन से हराकर पहली बार खिताब पर कब्जा कर लिया है. खेल के आखिरी दिन 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस जीत के बाद दुनिया भर से बधाई मिल रही है. सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग सहित दिग्गज क्रिकेटर्स ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस जीत के लिए बधाई दी है.

भारत के दिग्गज क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर  सचिन तेंदुलकर ने लिखा.. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप खिताब जीतने के लिए बधाई. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पहले दिन जिस तरह बल्लेबाजी की, उसने ऑस्ट्रेलिया के लिए मजबूत नींव रखी. भारत को पहले इनिंग में बेहतरीन बल्लेबाजी की जरुरत थी, मगर वह नहीं हो सका.

सचिन तेंदुलकर का ट्वीट:

टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा….ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने पर बधाई, वह जीत के हकदार थे. भारतीय टीम ने अश्विन को बाहर रखकर बड़ी गलती की थी, इसके अलावा टीम का टॉप ऑर्डर भी फेल रहा. जीत के लिए बेहतर माइंटसेट की जरुरत है.

 वीरेंद्र सहवाग का ट्वीट:

टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा…ऑस्ट्रेलिया ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया. एशेज के लिए शुभकामनाएं. भारतीय टीम यहां से सीखकर और मजबूती से आगे बढ़ेगी.

TRENDING NOW