×

डॉ स्ट्रैंज का किरदार निभा सकते हैं सचिन तेंदुलकर: बेनेडिक्ट कंबरबैच

कंबरबैच अपनी आने वाली फिल्म 'एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर' के प्रेस टूर के व्यस्त हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 21, 2018 9:40 AM IST

ब्रिटिश अभिनेता बेनेडिक्ट कंबरबैच का मानना है कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सुपरहीरो डॉ स्ट्रेंज का किरदार निभा सकते है। एक बयान के अनुसार, सिंगापुर में अपनी आने वाली फिल्म ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ के प्रेस टूर के दौरान कंबरबैच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली से मिले और इस बारे में बात की। बता दें कि ब्रेट ली और कंबरबैच के बीच की इस बातचीत को केंट क्रिकेट लाइव के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाया जाएगा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-chris-gayle-shane-watson-scores-first-2-centuries-of-the-tournament-703850″][/link-to-post]

ब्रेट ली ने जब कंबरबैच से ये पूछा कि कौन सा क्रिकेटर डॉ.स्ट्रेंज के रोल में फिट बैठेगा तो कंबरबैच ने कहा, “सचिन तेंदुलकर डॉ. स्ट्रेंज के रोल में फिट बैठेंगे क्योंकि वह सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं।” क्रिकेट पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “बचपन में ग्राहम गूच मेरे हीरो थे। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था और क्योंकि मैं एक विकेटकीपर था इसलिए मैं जैक रसेल को भी बहुत देखता था।”

TRENDING NOW

ये शो 22 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा और ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ 27 अप्रैल को रिलीज होगी।