This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
सचिन ने खास अंदाज में किया अपने आइडल को बर्थडे विश, लिखा दिल जीत लेने वाला मैसेज
भारत के महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर आज अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं.
Written by Vanson Soral
Last Updated on - July 10, 2023 6:50 PM IST

Sunil Gavaskar 74th birthday: जब पूरी दुनिया में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की तूती बोलती थी तब एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा भी था जो बिना हेलमेट के इन खतरनाक गेंदबाजों का सामना करता था. हम बात कर रहे हैं महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर की जो आज अपना 74वां बर्थडे मना रहे हैं. 10 जुलाई 1949 को मुंबई (तब बॉम्बे) में जन्में सुनील गावस्कर दुनिया के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया था. इतने बरस बीत जाने के बाद भी 10 हजार से ज्यादा रन गावस्कर के बाद सिर्फ 5 बल्लेबाज ही बना पाए हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं.
सचिन महान क्रिकेटर गावस्कर को अपना बचपन से आदर्श मानते हैं और यही वजह है कि उन्होंने खास अंदाज में अपने आइडल को बर्थडे विश किया. सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे बैटिंग आइडल को हैप्पी बर्थडे. जब हम बड़े हो रहे थे तो इस एक इंसान की वजह से सब बैटिंग करना चाहते थे. हैप्पी बर्थडे गावस्कर सर.”
Happy birthday to my batting idol, the man we all wanted to bat like while growing up.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 10, 2023
Happy birthday, Gavaskar sir! pic.twitter.com/LdfmPy2w0S
सचिन के अलावा शिखर धवन ने भी गावस्कर को बर्थडे विश किया. धवन ने ट्वीट किया, “टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन और 30 शतक तक पहुंचने वाले पहले व्यक्ति और भारतीय क्रिकेट के प्रतीक. जन्मदिन मुबारक हो सुनील गावस्कर सर.”
First man to reach the mark of 10,000 runs and 30 hundreds in Test cricket and an icon of Indian cricket 🏏
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 10, 2023
Happy Birthday, #SunilGavaskar Sir 💫 pic.twitter.com/Hv9Ujtqx5u
गावस्कर को क्रिकेट से संन्यास लिए 36 साल हो गए लेकिन अभी भी उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. छोटे कद के गावस्कर ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों के हौसले पस्त किए बैटिंग में इस महारत के चलते उन्हें क्रिकेट से ‘लिटिल मास्टर’ नाम भी मिला.
Wishing a very Happy Birthday to a great human being and a legend who continues to inspire across generations 🎂 Hope you have a fabulous year filled with good health, happiness and success Sunny bhai 🤗 🎉 #SunilGavaskar @harbhajan_singh pic.twitter.com/enyrJXKiik
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) July 10, 2023TRENDING NOW
सुनील गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट मैच और 108 वनडे मैच खेले. उन्होंने टेस्ट की 214 पारियों में 34 शतकों और 45 अर्धशतकों की मदद से 10122 रन बनाए. उनका औसत 51.12 रहा. वहीं वनडे करियर में उन्होंने 3092 रन बनाए. वनडे में उनका औसत 35.13 रहा और इस फॉर्मेट में उनके नाम 1 शतक और 27 हाफ सेंचुरी दर्ज हैं.