×

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में यह युवा बल्लेबाज करेगा टेस्ट डेब्यू! इंग्लैंड में बल्ले से मचाई तबाही

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अभी नहीं किया गया है. टीम के ऐलान के पहले युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने शानदार शतक लगाया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - August 30, 2024 11:00 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इनमें से एक बड़ा नाम युवा प्रतिभावान बल्लेबाज साई सुदर्शन का हो सकता है. जो इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि दलीप ट्रॉफी के बीच भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. टीम इंडिया के ऐलान के पहले साई सुदर्शन ने बल्ले से ऐसी छाप छोड़ी है जिसपर चयनकर्ताओं की भी नजर जरूर गई होगी. दरअसल, सुदर्शन ने इंग्लैंड की सरजमीं पर काउंटी क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है.

साई सुदर्शन ने बल्ले से मचाया धमाका

साई सुदर्शन ने काउंटी क्रिकेट में सर्रे की ओर से खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ शानदार शतक लगाया है. मैच में सुदर्शन टीम की ओर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. अपनी बल्लेबाजी के दौरान साई काफी कॉन्फिडेंट नजर आए और उन्होंने 178 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 105 रन की कमाल की पारी खेली.

सुदर्शन के इस शतक के दमपर सर्रे की टीम ने पहली पारी में 525 रन का बड़ा स्कोर बनाया. सुदर्शन का यह काउंटी क्रिकेट का पहला मुकाबला था. अपने पहले ही मुकाबले में सुदर्शन ने यादगार आगाज किया. सुदर्शन ने अपनी पारी में छक्के के साथ शतक पूरा किया.

TRENDING NOW

टेस्ट में कर सकते हैं डेब्यू

साई सुदर्शन भारत के लिए वनडे और टी20 में अपना डेब्यू कर चुके हैं. साई ने भारत के लिए 3 वनडे मैच में 2 अर्धशतक लगाते हुए 127 रन बनाए हैं. साई निरंतर तौर पर लगातार बल्ले से बड़ी पारियां खेल रहे हैं. इंग्लैंड में शतक लगाकर साई ने भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए मजबूत दावेदारी ठोक दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस प्रतिभावान खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं.