×

समीर दिघे ने 1 सीजन के बाद ही छोड़ा मुंबई टीम के कोच का पद

मुंबई की टीम विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के नॉक आउट चरण में पहुंची थी लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 8, 2018 5:30 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर समीर दिघे ने महज एक सीजन के बाद ही ने मुंबई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद निजी करणों से छोड़ दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shakib-al-hasan-become-third-all-rounder-in-international-cricket-to-complete-10000-runs-500-wickets-718973″][/link-to-post]

दिघे ने 2001-02 के दौरान भारतीय टीम के लिए छह टेस्ट और 23 वनडे मैच खेले है। वह 2016-17 सत्र में मुंबई के कोच बने थे। उनका करार हाल ही में खत्म हुआ था जिसे उन्होंने आगे बढ़ाने से मना कर दिया।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया ,‘ दिघे का करार एक साल के लिए था। उनका करार समाप्त हो गया था। एमसीए ने उनसे इसे जारी रखने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने कहा कि पारिवारिक कारणों से वह इसे आगे नहीं बढ़ना चाहते। हां, हम नया कोच नियुक्त करेंगे।

समीर दिघे ने एक अन्य पूर्व भारतीय विकेटकीपर चंद्रकांत पंडित की जगह ली थी लेकिन 49 साल के इस पूर्व खिलाड़ी के कोच रहते 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई की टीम क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी।

TRENDING NOW

मुंबई की टीम विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के नॉक आउट चरण में पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी थी।