×

पाकिस्तानी कलाकार ने समंदर किनारे रेत पर उकेरा विराट कोहली का चेहरा, देखें VIDEO

पाकिस्तान में भी कोहली को चाहने वालों की कमी नहीं हैं जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से साफ लगाया जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 29, 2022 12:52 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के फैंस भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं। कोहली को लेकर दीवानगी पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी है। पाकिस्तान में भी कोहली को चाहने वालों की कमी नहीं हैं जिसका अंदाजा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो से साफ लगाया जा सकता है। दरअसल, पाकिस्तान में विराट के एक फैन ने संमदर किनारे रेत पर किंग कोहली का चेहरा ही उकेर दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से पता चलता है कि पाकिस्तान में कोहली को लेकर किस हद तक दीवानगी है।

 

फाज़िला बलूच नाम की एक यूजर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “गद्दानी, बलूचिस्तान के कलाकार समीर शौकत ने हमारे समय के महानतम क्रिकेटर के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए रेत कला का उपयोग करके विराट कोहली का अद्भुत चित्र बनाया।”

T20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली का बल्ला जमकर रन उगल रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई थी। वहीं, दूसरे मैच में उनके बल्ले से नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक निकला था।

TRENDING NOW

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम को भारत के हाथों हारने के बाद जिम्बाब्वे से भी 1 रन से हार का सामना करना पड़ा। लगातार 2 हार के बाद पाकिस्तान की टीम की हर तरफ आलोचना हो रही है।