Advertisement

आईपीएल के बाद संदीप लामिछाने को अब इस लीग में खेलने का मिला मौका

संदीप ने आईपीएल में महज तीन मैच खेलकर दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के लिए पांच विकेट निकाले।

आईपीएल के बाद संदीप लामिछाने को अब इस लीग में खेलने का मिला मौका
Updated: June 19, 2018 2:19 PM IST | Edited By: Sandeep Gupta

नेपाल के रहने वाली संदीप लामिछाने को दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने आईपीएल 2018 के लिए अपनी टीम में शामिल किया था। सीजन के शुरुआती मैचों में संदीप को खेलने का मौका नहीं मिला। दिल्‍ली के लगभग प्‍लेऑफ से बाहर होने के बाद संदीप को जब प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो उसने तीन मैचों में 6.83 की इकनॉमी से पांच विकेट निकाल कोच रिकी पोंटिंग को काफी प्रभावित किया। आईसीसी ने भी संदीप लामिछाने की प्रतिभा का लोहा माना। वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वर्ल्‍ड इलेवन की टीम में खेलकर संदीप ने अंतरराष्‍ट्रीय टी-20 में डेब्‍यू किया।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/rohit-sharma-set-to-undergo-yo-yo-test-ajinkya-rahane-on-standby-report-721061"][/link-to-post]

आईसीसी ने दिया वर्ल्‍ड- XI टीम में खेलने का मौका

आईपीएल के बाद संदीप लामिछाने अब वेस्‍टइंडीज की केरेबियन प्रीमियर लीग में खेलने जा रहे हैं। सीपीएलल की फ्रेंचाइजी सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट्स ने संदीप को खरीदा है, यहां उन्‍हें क्रिस गेल और इविन लुइस के साथ खेलने का मौका मिलेगा। सीपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बातचीत के दौरान संदीप ने कहा, "मैं लंबे समय से सीपीएल को फॉलो कर रहा हूं। अब मुझे यहां खेलने का मौका मिल रहा है। गेल और लुइस जैसे बड़े खिलाड़ी यहां मेरे साथ होंगे। मैं काफी उत्‍साहित हूं। मेरे करियर के लिए ये एक अच्‍छा बूस्‍ट होगा। ये मेरे और नेपाल क्रिकेट के लिए बड़ी उपलब्धि है।"

नेपाल को हाल ही में मिला है ODI स्‍टेटस

इस महीने आईसीसी ने नेपाल, स्‍कॉटलैंड, यूएई और नीदरलैंड को वनडे स्‍टेटस दिया है। ये स्‍टेटस महज चार साल के लिए दिया गया है। चार साल में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं करने पर इन टीमों को एक बार फिर वनडे स्‍टेटस से हटाकर आईसीसी के एसोसिएट के स्‍टेटस में रख दिया जाएगा। जिम्‍बाब्‍वे में हुए विश्‍वकप क्‍वालिफायर के दौरान नेपाल की टीम तीसरे स्‍थान पर रही थी। जिसके कारण उन्‍हें ये स्‍टेटस मिला है।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement