×

भारत- पाकिस्तान मैच में अपने पति की टीम का समर्थन नहीं करेंगी सानिया

सानिया मिर्जा ने मलिक के साथ अप्रैल 2010 में शादी की थी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 27, 2016 5:58 PM IST

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक © Getty Images
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक © Getty Images

भले ही भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी  सुपरस्टार क्रिकेट शोएब मलिक के साथ शादी की हो, लेकिन वह शनिवार को भारत पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में एक बार फिर से भारतीय टीम की जीत की दुआएं करेंगी। सानिया मिर्जा ने मलिक के साथ अप्रैल 2010 में शादी की थी और तब से ही उनकी निष्ठा को लेकर गाहे बगाहे सवाल उठते रहे हैं। लेकिन सानिया जो भारत के लिए रियो में स्वर्ण पदक जीतना  चाहती हैं वह आज भी भारतीय टीम के समर्थन में अडिग खड़ी  हुई हैं। शोएब मलिक ने मैच की  पूर्व संध्या पर बातचीत करते हुए  कहा, “हम अपनी अपनी टीम को जिताएंगे और अपने अपने स्तर पर अडिग रहेंगे। वह(सानिया) टीम इंडिया का समर्थन करती है और अपने पति को अच्छा प्रदर्शन करने की कामना करती हैं।”

मलिक उन चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक हैं जो भारत के खिलाफ विश्व कप टी20 2014 में खेले थे। पिछली बार इन दोनों की जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में एक साथ देखी गई थी जब मलिक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थे और सानिया वहीं टूर्नामेंट खेल रही थीं। मलिक ने The Telegraph UK से बातचीत में कहा, “जब हमने डेटिंग शुरू की थी तब वह क्रिकेट बहुत पसंद करती थी। यहां तक की वह आज भी क्रिकेट पसंद करती हैं। यही खेल है जिसे  वह देखती  हैं। स्वभाविक है कि बतौर भारतीय, क्रिकेट आपका जुनून होता है यह फर्क नहीं पड़ता कि आप पुरुष हैं या स्त्री। वह ज्यादातर  समय में क्रिकेट देखती हैं।”

TRENDING NOW

33 साल के  मलिक जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है प्रायः बताते रहते हैं कि सानिया का उनकी पेशेवर जिंदगी पर  गहरा प्रभाव पड़ा है। ” जब मैं टीम से बाहर चल रहा था तो मैं उसके साथ टेनिस टूर्नामेंटों में जाता था,  क्योंकि उस समय मेरे पास बहुत फ्री वक्त था। और वह हमेशा मुझसे कहती रहती थी कि मेहनत करना जारी रखो और जैसे ही मौका मिले उसे प्राप्त करो। उसने मुझे खेल जारी  रखने के लिए प्रोत्साहित किया  और मुझे एहसास दिलाया कि अभी भी मुझमें बहुत क्रिकेट बचा है। ऐसा ही मैंने किया। जब आप उसकी तरफ देखते हो कि वह कितना बढ़िया प्रदर्शन कर रही है तो आप इस  बात को लेकर प्रेरित होते हो कि उसकी ही तरह आप भी अच्छा प्रदर्शन करो।”
मलिक ने कहा कि दोनों देशों के मैच के दौरान भावनाएं चरम पर होती हैं। मलिक  ने कहा, “दोनों देशों के लोग इस मुकाबले  को बड़े चाव से देखते हैं और चाहते हैं कि उनकी टीम जीते। क्रिकेटर वही हैं, वे मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं और कड़े मुकाबले  का आनंद उठाते हैं।”