×

बांगड़ की बल्लेबाजी के फैन हैं टीम इंडिया के पूर्व कोच, बोले- कहीं भी मौका दे दो, कमाल करता है

हार्दिक पंड्या ने चोट से उबरकर बहुत अच्छी वापसी की है। उन्होंने कहा कि हार्दिक ने खुद पर काफी काम किया है और वह कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - June 13, 2022 11:59 AM IST

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने हार्दिक पंड्या की दिल खोलकर तारीफ की है। बांगड़ का कहना है कि पंड्या की खूबसूरती है कि वह अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर अलग-अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं। स्टार ऑलराउंडर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनैशनल मैच में सिर्फ 12 गेंद पर 31 रन बनाए थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए थे लेकिन टीम को इसमें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद रविवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में भी भारतीय टीम को शिकस्त हुई।

इस सीरीज से पहले हार्दिक भारतीय जर्सी में बीते साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नजर आए थे। उन्होंने चोट से उबरते हुए जबर्दस्त वापसी की। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस की कमान संभालते हुए उन्होंने कमाल का खेल दिखाया। उनकी कप्तानी में टीम ने पहली बार ही खेलते हुए खिताब पर कब्जा किया।

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए ऐंकर की भूमिका अदा की। उनका स्ट्राइक रेट करीब 130 का रहा। लेकिन भारत के लिए टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 250 के अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया के इस पूर्व कोच का कहना है कि हार्दिक अलग-अलग नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अलग-अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं।

बांगड़ ने स्टार-स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘वह बेहद विविधतापूर्ण खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल के बुनियादी स्तर को सुधारने के लिए काफी काम किया है। आप उन्हें नंबर चार पर मौका दे सकते हैं और नंबर छह पर भी।’

TRENDING NOW

बांगड़ ने आगे कहा, ‘जब भी मैं हार्दिक से बात करता था वह हमेशा यही कहते थे कि वह अच्छी बुनियाद चाहते हैं। उन्होंने हमेशा इस पर काफी ध्यान दिया है। यह एक अच्छी बात है। जब आपका खेल सुलझा हुआ हो तो आप मैच की परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं।’