×

रोहित शर्मा की कैटगिरी के हैं सैमसन, चोपड़ा ने की RR के कप्तान की तारीफ

आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन की तारीफ की। चोपड़ा ने कहा कि उन्होंने कभी संजू सैमसन को खराब खेलते नहीं देखा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - June 29, 2022 12:15 PM IST

नई दिल्ली: आकाश चोपड़ा ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में कमाल की पारी खेलने के लिए संजू सैमसन की तारीफ की है।

सैमसन ने 42 गेंद पर 77 रन की पारी खेली थी। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए सात विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर बनाया था। हालांकि आयरलैंड ने इसका करारा जवाब दिया। लेकिन भारत ने अंत में मुकाबला चार रन से अपने नाम किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए चोपड़ा ने मैच का आकलन करते हुए संजू सैमसन के बल्लेबाज स्टाइल की तुलना रोहित शर्मा के साथ की।

चोपड़ा ने कहा, ‘संजू को अवसर मिला और उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया। जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो बहुत अच्छा खेलते हैं। यह संजू सैमसन की खूबी है- मैंने कभी उन्हें बुरा खेलते हुए नहीं देखा। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो रोहित शर्मा की कैटिगरी के हैं, वह भी ऐसे ही खिलाड़ी हैं कि जब भी खेलते हैं बहुत खूबसूरत खेलते हैं। आसानी से रन बनाते हैं और मैच को बहुत अच्छी तरह नियंत्रित करते हैं।’

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के इस कप्तान ने आयरलैंड में अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया।

चोपड़ा ने कहा, ‘वहां भी संजू के फैंस थे क्योंकि जैसे ही हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और कहा कि संजू खेल रहे हैं, तो स्टेडियम में काफी शोर मच गया। यह संजू के लिए भी बहुत अच्छा मौका था क्योंकि उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिल रहा था।’

TRENDING NOW

सैमसन को टीम में रुतुराज गायकवाड़ के स्थान पर मौका दिया गया। गायकवाड़ रविवार को खेले गए पहले टी20 इंटरनैशनल में चोट के चलते बाहर हो गए थे।