×

संजू सैमसन ने 17.3 के शानदार स्कोर से पास किया यो-यो टेस्ट

संजू सैमसन पिछली बार इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हुए टेस्ट में 15.6 का स्कोर ही कर पाए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - July 12, 2018 12:48 PM IST

इंग्लैंड दौरे पर भारतीय ए टीम में चुने गए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को यो-यो टेस्ट में फेल होने के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। अब सैमसन ने धमाकेदार वापसी करते हुए शानदार 17.3 का स्कोर कर यो-यो टेस्ट पास किया है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/team-india-have-chance-to-win-10th-consecutive-odi-bilateral-series-725705″][/link-to-post]

संजू सैमसन ने सोशल साइट पर अपने यो-यो टेस्ट पास करने की जानकारी दी। पिछली बार इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले हुए टेस्ट में 15.6 का स्कोर ही कर पाए थे और मानक 16.1 के स्कोर से पीछे रहने की वजह से उनको टीम से बाहर कर दिया गया था।

सैमसन ने हासिल किया 17.3 का स्कोर

पिछली बार 15.6 का स्कोर करने वाले सैमसन ने तीन घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें अपना हालिया स्कोर डाला है। इसमें उन्होंने बताया कि 17.3 के शानदार स्कोर के साथ उन्होंने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।


भारतीय क्रिकेट में पिछले दिनों यो-यो टेस्ट को लेकर काफी बहस हुई। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने पहले साफ किया था कि टेस्ट पास करने वाले को ही भारत के लिए मैदान पर उतरने का मौका मिलेगा।

TRENDING NOW

टीम मैनेजमेंट ने भारत की तरफ से खेलने के लिए यो-यो टेस्ट में कम से कम 16.1 स्कोर मानक रखा है। इससे पहले अम्बाती रायडू और मोहम्मद शमी भी यो-यो टेस्ट में फेल होने की वजह से चयन के बाद टीम से बाहर हो चुके हैं।