×

संजू सैमसन मेरे पसंदीदा नंबर-1 खिलाड़ी लेकिन हार्दिक पांड्या Show-stopper हैं: क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 26, 2021 10:51 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर बताया है। मॉरिस भारत में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं।

मॉरिस ने कहा, “संजू मेरे पसंदीदा नंबर एक खिलाड़ी हैं, जाहिर हैं, क्योंकि मैंने उन्हें काफी लंबे समय से खेल रहा हूं और आज वो जिस स्तर के खिलाड़ी हैं उन्हें वहां तक पहुंचते हुए देखा है लेकन मैं हार्दिक को खेलते देखने का भी आनंद लेता हूं, वो शो-स्टॉपर है, वो अपने शीर्ष पर है।”

14वें सीजन की नीलामी के दौरान राजस्थान फ्रेंचाइजी ने मॉरिस को 16.25 करोड़ में खरीद कर उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। मॉरिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट लेकर राजस्थान को 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई थी। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी मॉरिस ने 18 गेंदो पर 36 रनों की मैचविनिंग पारी खेली थी।

कप्तान सैमसन ने भी मॉरिस की जमकर तारीफ की। राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किए गए वीडियो में सैमसन ने बताया कि मॉरिस ने उन्हें क्या सलाह दी।

TRENDING NOW

कप्तान सैमसन ने कहा, “मॉरिस ने मुझे सबसे अच्छी सलाह दी है और वो ये कि मैं हर गेंद को हिट करूं। मैं साल 2016 से यही करने की कोशिश कर रहा हूं और हां, ये अच्छा है।”