×

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह के बाद संजू सैमसन और मयंक यादव की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी. संजू को अगर विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो ध्रुव जुरेल टीम के लिये आईपीएल में यह काम कर सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 15, 2025 6:21 AM IST

Sanju Samson Fitness Update: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में चंद दिन बाकी हैं. 22 मार्च को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले कई बड़े खिलाड़ियों की चोट ने टीम की टेंशन बढ़ा दी है. जसप्रीत बुमराह का आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर होना तय है. इस बीच संजू सैमसन और मयंक यादव की फिटनेस को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20आई सीरीज के दौरान चोट लगी थी, वहीं मयंक यादव पीठ की चोट से जूझ रहे हैं.

फिट हुए संजू सैमसन

संजू सैमसन ने हाल ही में अपनी दाहिनी तर्जनी उंगली की सर्जरी करवाने के बाद अपनी रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान साल 2025 की शुरुआत में चोटिल हुए थे. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के फिजियो सैमसन की बिना किसी संघर्ष के बल्लेबाजी करने की क्षमता से संतुष्ट हैं, लेकिन वे विकेटकीपिंग करते समय उनके आराम के स्तर पर करीब से नज़र डालना चाहेंगे. अगर सैमसन को विकेटकीपिंग करने की अनुमति नहीं दी जाती है तो ध्रुव जुरेल आईपीएल के दौरान यह भूमिका निभा सकते हैं.

मयंक यादव की फिटनेस पर आया अपडेट

लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव हालांकि अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो सके हैं. तेज गेंदबाज मयंक यादव ने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच जनवरी में केरल के खिलाफ मध्य प्रदेश के लिए खेला था, जहां उन्हें पीठ में तकलीफ महसूस हुई थी, तब से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के साथी तेज गेंदबाजों आवेश खान और मोहसिन खान के साथ एनसीए में ठीक हो रहे हैं.

TRENDING NOW

चोट से उबर रहे हैं जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे, ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी.