×

संजू सैमसन को एनसीए से मिली हरी झंडी, इस मैच से बतौर कप्तान होगी वापसी

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में पहले तीन मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे, रियान पराग ने उनकी जगह कप्तानी का दायित्व संभाला था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 2, 2025 6:07 PM IST

Sanju Samson set to lead Rajasthan Royals: संजू सैमसन को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है और वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी में खेली गई टी20 श्रृंखला के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सैमसन के दाहिने हाथ की बीच की उंगली पर चोट लग गई थी जिसकी उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. वह राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल में पहले तीन मैच में विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेले थे, रियान पराग ने उनकी जगह कप्तानी का दायित्व संभाला था.

पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से होगी वापसी

राजस्थान रॉयल्स ने विज्ञप्ति में कहा, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग करने के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से मंजूरी मिल गई है. वह टीम के पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच में कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. पांच अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला खेला जाना है.

TRENDING NOW

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. राजस्थान रॉयल्स को तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स को टीम को जीत मिली.