×

महिला क्रिकेट : भारत दौरे के लिए इंग्लैंड टीम में सारा और कैथरीन को जगह

अनुभवी क्रिकेटर सारा टेलर और कैथरीन ब्रंट को 22 फरवरी से भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज के लिये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - February 8, 2019 12:17 AM IST

भारतीय महिला टीम इस वक्त न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेल रही है। इसी महीने के अंत में टीम इंडिया को इंग्लैंड की मुश्किला चुनौती का सामना करना है। इंग्लैंड की महिला टीम दो अनुभवी खिलाड़ी भारत दौरे पर अहम साबित हो सकते हैं।

पढ़ें: स्‍मृति मंधाना का तेज अर्धशतक, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

अनुभवी क्रिकेटर सारा टेलर और कैथरीन ब्रंट को 22 फरवरी से भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की सीरीज के लिये इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। भारत और इंग्लैंड तीन वनडे खेलेंगे जो आईसीसी महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है। इसके अलावा तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जायेंगे।

पढ़ें: ‘मुझे कम से कम 20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी’

सारा मुंबई में होने वाली वनडे श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट आयेंगी जबकि कैथरीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये उपलब्ध रहेंगी। जेनी गुन को दोनों श्रृंखलाओं से आराम दिया गया है और वह अप्रैल में टीम में वापसी करेंगी। क्रिस्टी गोड्रन और कैटी जार्ज हालांकि चोटिल होने के कारण चयन के लिये उपलब्ध नहीं होंगी।

इंग्लैंड महिला वनडे टीम इस प्रकार है :

TRENDING NOW

टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जार्जिया एलविस, एलेक्स हार्टले, एमी जोन्स, हेथर नाइट, लौरा मार्श, नैट स्किवर, आन्या श्रबसोल, सारा टेलर, लौरेन विनफील्ड, डानी वाट।