×

टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगी सारा टेलर

इंग्लैंड टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी मानसिक स्वास्थ्य समस्या के चलते टूर्नामेंट से आराम ले रही हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - September 28, 2018 8:50 PM IST

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं लेंगी। टेलर ने ये फैसला अपने मानसिक स्वास्थय को देखते हुए लिया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक बयान के मुताबिक एंजाइटी की समस्या के चलते टेलर ठीक तरह से अभ्यास नहीं कर पा रही हैं। जिस वजह से बोर्ड ने उनके टूर्नामेंट से बाहर रहने के फैसले को मान्य किया है।

इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच मार्क रॉबिनसन ने कहा, “इस समय वो ऐसी स्थिति में नहीं है, जहां हम इस बात से सामंजस्य बिठा सकें कि जरूरी अभ्यास, खेल और सफर का शेड्यूल उसे और पीछे नहीं भेज देगा और उसकी रिकवरी को और लंबा कर देगा। ये जरूरी है कि हम खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को भी शारीरिक चोट की तरह देखें। आप किसी खिलाड़ी को खतरे में नहीं डालेंगे, अगर आपको पता होगा कि चोट के साथ खेलने पर उसके लंबे समय तक टीम से बाहर होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी या फिर उसके करियर पर खतरा बढ़ जाएगा।”

TRENDING NOW

रॉबिनसन ने आगे कहा, “सारा अपनी गति के हिसाब से लॉफब्रोह में अभ्यास करती रहेगी, इस उम्मीद से की वो नए साल से पहले पूरी तरह फिट हो जाएगी। सभी खिलाड़ियों का स्वास्थय हमारे लिए सबसे अहम है और इस पेशेवर खेल की दुनिया में हमे इस चीज को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।”