×

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने वाले कप्तान सरफराज को बोर्ड की ओर से लग सकता है तगड़ा झटका

पीसीबी ने पिछले साल अगस्त में सूची से मुहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - May 9, 2020 10:17 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 2017 में टीम को चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को नए केंद्रीय अनुबंध में शीर्ष स्तर वाले ‘ए’ श्रेणी से नीचे खिसकाकर ‘सी’ में लाने का फैसला किया है।

डेविड वॉर्नर ने आगामी T20 World Cup के आयोजन को लेकर दिया बड़ा बयान

अगस्त में मिलेगा नया कॉन्ट्रेक्ट 

खिलाड़ियों को नया अनुबंध अगस्त में मिलेगा। सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने कोरोना वायरसमहामारी के कारण दुनिया भर में सभी क्रिकेट गतिविधियां ठप्प होने के बावजूद केन्द्रीय अनुबंध में शामिल खिलाड़ियों की संख्या में कमी करने या या मैच फीस कम करने के खिलाफ फैसला किया है।

पिछले साल हफीज और मलिक को कर दिया था बाहर 

पीसीबी ने पिछले साल अगस्त में सूची से मुहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था जबकि सिर्फ 19 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध प्रदान किया था।

ए कैटेगरी में हैं सरफराज 

पिछले अनुबंध में सरफराज को बाबर आजम और यासिर शाह के साथ ‘ए’ श्रेणी में रखा गया था। नवंबर के बाद से हालांकि चयनकर्ताओं ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज से कप्तानी वापस लेने के साथ सभी प्रारूपों के टीम से भी बाहर कर दिया है।

महिला ओपनर स्मृति मंधाना को Lockdown में खल रही इस चीज की कमी, बोलीं अब तो…

पीसीबी के सूत्र ने बताया, ‘सरफराज वर्तमान टीम के सदस्य नहीं है इसलिए उन्हें नए अनुबंधों में सी श्रेणी में रखा गया है।

TRENDING NOW

मौजूदा अनुबंध में ए श्रेणी के खिलाड़ी को 762,300 पाकिस्तानी रुपये, बी श्रेणी के खिलाड़ी को 665,280 रुपये, सी वर्ग के खिलाड़ी को 568,260 रुपये मिलते है।