धुंध में फंसे सरफराज अहमद, बाबर आजम और वहाब रियाज ने गाए बॉलीवुड गाने
रात के वक्त कार में सफर कर रहे थे तीनों पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद, बाबर आजम और तेज गेंदबाज वहाब रियाज 13 नवंबर को लाहौर में धुंध में फंस गए। दरअसल ये तीनों ही खिलाड़ी रात के वक्त अपनी गाड़ी से लॉन्ग ड्राइव पर निकले जिस दौरान काफी धुंध पड़ रही थी। रात में लॉन्ग ड्राइव में निकलने का आइडिया पाकिस्तान के कप्तान सरफराज का था, ऐसे में वहाब रियाज और बाबर आजम उन्हें मजाक-मजाक में कोसते नजर आए। वैसे इस दौरान इन तीनों ही खिलाड़ियों ने खूब मजे किए और जमकर बॉलीवुड गाने गुनगुनाए।
इन तीनों ही खिलाड़ियों ने सबसे पहला गाना ‘मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी’ गाया। ये गाना साल 2002 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ का है। इसके बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने ‘धड़कन’ फिल्म का गाना दूल्हे का सेहरा गुनगुनाया। इन तीनों की प्लेलिस्ट का अगला गाना संजय दत्त की फिल्म ‘ईमानदार’ का था। बाबर आजम, सरफराज और वहाब ने आखिरी गाना ‘क्या हुआ तेरा वादा’ गाया।
आपको बता दें ये तीनों ही खिलाड़ी 12 नवंबर को पाकिस्तान सुपरलीग की बोली के लिए लाहौर में थे। बाबर आजम, सरफराज अहमद और वहाब रियाज को इनकी टीमों ने रीटेन किया है। सरफराज अहमद को पेशावर जाल्मी ने रीटेन किया है। जबकि वहाब रियाज को कराची किंग्स और बाबर आजम को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपनी टीम में बरकरार रखा है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/bpl-chris-gayle-brendon-mccullum-set-to-play-together-659693″][/link-to-post]
आपको बता दें पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज शाहिद अफरीदी पर थी। अफरीदी जो कि पहले पेशावर जालिमी का हिस्सा थे, उन्हें कराची किंग्स ने प्लेटिनम खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है। वहीं बीबीएल और आईपीएल में धमाल मचाने वाले क्रिस लिन को लाहौर कलंदर ने खरीदा। साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी शोएब मलिक को मुल्तान सुल्तान टीम का कप्तान बनाया गया।