×

सरफराज असरफ ने बिना कोई रन दिए झटक डाले 6 विकेट

सरफराज असरफ ने ये अनोखा कारनामा कर्नाटक प्रीमियर लीग में किया

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - January 24, 2017 12:43 PM IST

Getty Images (Representational pic)
Getty Images (Representational pic)

हाल ही में झारखंड के स्पिन गेंदबाज शहबाज नदीम ने अकेले दम पर अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचाया था और बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम के दरवाजे खटखटाए थे। वहीं झारखंड के ही एक अन्य गेंदबाज ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी ने दातों तले उंगली दबा ली। लोगों को उनके प्रदर्शन पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। इस गेंदबाज का नाम है सरफराज अशरफ। असरफ बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और झारखंड की तरफ से खेलते हैं।

असरफ कर्नाटक प्रीमियर लीग में यंग पायनीर सीसी के लिए भी खेलते हैं। कर्नाटक प्रीमियर लीग के मुकाबले में उन्होंने मेरकारा यूथ क्रिकेट क्लब के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन किया कि किसी को भी उनके प्रदर्शन पर यकीन करना मुश्किल हो रहा था। दरअसल, असरफ ने इस मैच में एक भा रन ना खर्च करते हुए 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया। 6 विकेट लेने के दौरान असरफ ने एक भी रन नहीं दिया। साथ ही उन्होंने हैट्रिक लेते हुए 5 गेंदों में 5 विकेट भी हासिल किए। साफ है असरफ के इस प्रदर्शन के बाद हर कोई उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहा था। ये भी पढ़ें: ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने रिद्धिमान साहा

TRENDING NOW

सरफराज यहीं नहीं रुके और उन्होंने बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाते हुए शानदार 40 रनों की पारी खेली। साफ है सरफरजा के इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा होगा। करीब 2 साल से झारखंड रणजी टीम से बाहर चल रहे सरफराज को एक बार फिर अपनी राज्य टीम में जगह मिल सकती है और भारतीय टीम में जगह बनाने के उनके सपने को पर लग सकते हैं।

Tags: