×

सरफराज खान ने डेब्यू मैच की दोनों पारी में जड़ा अर्धशतक, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी

Sarfaraz Khan records: राजकोट टेस्ट की दूसरी इनिंग में सरफराज खान ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. 68 रन की पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 18, 2024 3:23 PM IST

राजकोट. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है. खेल के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल के नाबाद दोहरे शतक (214) से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पहली पारी में 126 रन की बढ़त के आधार पर भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य रखा. सरफराज खान ने इस मैच की दूसरी इनिंग में भी अर्धशतक जड़ा और इसके साथ ही उनके नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है.

सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट की दूसरी इनिंग में विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 68 रन (72 गेंद) की पारी खेली और इस पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए. सरफराज खान ने पहली पारी मे भी अर्धशतक बनाया था,

डेब्यू मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने सरफराज :

दूसरी इनिंग में अर्धशतक लगाकर डेब्यू मैच में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले सरफराज खान चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. सरफराज खान से पहले श्रेयस अय्यर ने साल 2021 में यह कारनामा किया था, इसके अलावा दिग्गज सुनील गावस्कर और दिलावर हुसैन भी यह कारनामा कर चुके हैं.

दिलावर हुसैन 59 और 57 VS इंग्लैंड, कोलकाता 1934
सुनील गावस्कर 65 और 67* VS वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971
श्रेयस अय्यर 105 और 65 VS न्यूजीलैंड, कानपुर 2021
सरफराज खान 62 और 50* VS इंग्लैंड राजकोट 2024

TRENDING NOW

बता दें कि सरफराज खान को घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में डेब्यू के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. सरफराज खान ने डेब्यू मैच में अपनी पारी से बता दिया है कि वह लंबी रेस का घोड़ा साबित होने वाले हैं.