×

अंडर-19 विश्व कप बीत गया, अब आईपीएल की बारी: सरफराज खान

आईपीएल-2016 में नामी गिरामी गेंदबाजों से टक्कर लेने के लिए तैयार हैं सरफराज खान

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 16, 2016 4:55 PM IST

सरफराज खान अंडर-19 विश्व कप के बाद आईपीएल जैसे बड़ें मंच के लिए तैयार हैं© Getty Images
सरफराज खान अंडर-19 विश्व कप के बाद आईपीएल जैसे बड़ें मंच के लिए तैयार हैं© Getty Images

अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को हर तरफ से तारीफ मिल रही है। हालांकि सरफराज के शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारत अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में हार गई। सरफराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में अकेले संघर्ष करते हुए 89 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी। सरफराज ने टी20 विश्व कप के 6 मैचों में 5 अर्धशतक जमाते हुए 71 की औसत से 355 रन बनाए। विश्व कप का सफर खत्म कर मुंबई लौटे सरफराज खान का उनके कॉलोनी के लोगों ने अभिवादन किया। लोगों ने उनके साथ अपनी तस्वीरें खिंचाई। मुंबई के क्षेत्रीय राजनेताओं ने भी सरफराज के प्रदर्शन की सराहना की।

सरफराज ने डीएनए से बातचीत करते हुए बताया कि अब विश्व कप बीत चुका है, वो थोड़े निराश जरूर थे। सेमीफाइनल तक अच्छा प्रदर्शन करने के बाद हम फाइनल में हार गए। लेकिन कभी जीत तो कभी हार, यही तो क्रिकेट है। हमारा फोकस विश्व कप जीतने पर था और हमने इसके लिए तीन महीने मेहनत भी की। लेकिन जैसा कि राहुल द्रविड़ सर ने कहा था कुछ भी हो, इससे सीखना महत्वपूर्ण होगा। हमारी बैंटिग असफल रही हमने अच्छा नहीं खेले। ALSO READ: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल- भारत बनाम वेस्टइंडीज का फुल स्कोरकार्ड

सरफराज ने आगे कहा कि मेरा अगला कदम आगे की ओर सोचते हुए डी वाई पाटिल टी20 और आईपीएल पर फोकस करना है। मेरा ध्यान इस बात पर है कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन करूं। सरफराज ने कहा कि वह खुश हैं कि उनकी टीम अच्छा खेली। हालांकि मैं अपनी पारियों को शतकों में नहीं बदल सका। सरफराज ने कहा कि इसके लिए उन्होने राहुल द्रविड़ से भी बात की, लेकिन उन्होने कहा कि मैं अच्छा खेला और मैनें टीम के लिए अच्छा किया और मेरी पारियों की बदौलत टीम को जीत मिली। तब मूझे एहसास हुआ कि टीम को अगर जीत मिल रही है तो ये काफी है।

TRENDING NOW

सरफराज ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल सर से काफी कुछ सीखा, पहले मैं सिर्फ आक्रामक क्रिकेट खेलता था। मेरा ध्यान कम गेंदों पर ज्यादा रन बनाने तक सीमित था लेकिन राहुल सर के साथ रहकर मूझे पता चला कि विकेट पर टिकना कितना महत्वपूर्ण है। आईपीएल के बारे में सरफराज ने कहा कि मैं आईपीएल को लेकर उत्साहित हूं और अब तालाब से निकल कर समुद्र में तैरने का समय आ चुका है। अब मूझे बड़े खिलाड़ियों से टक्कर लेनी है और मेरे पास इसके लिए काफी आत्मविश्वास है।