×

ट्विटर पर पछतावा दिखाने के बाद एंडिल फेहलुकवाओ से माफी मांगने पहुंचे सरफराज अहमद

डरबन वनडे के दौरान पाकिस्तानी कप्तान ने एंडिल फेहलुकवायो को लेकर नस्लीय टिप्पणी की थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 25, 2019, 05:37 PM (IST)
Edited: Jan 25, 2019, 05:37 PM (IST)

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमज ने नस्लीय टिप्पणी के मामले में दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो से मिलकर व्यक्तिगत तौर पर माफी मांगी है। सरफराज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले फेहलुकवायो से मिले।

ये भी पढ़ें: फेहलुकवेओ पर नस्‍लभेदी टिप्‍पणी मामले में सरफराज ने मांगी माफी

ये मामला दरअसल डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच का है। जहां फेहलुकवायो की बल्लेबाजी के दौरान सरफराज ने विकेट के पीछे से उनपर नस्लीय टिप्पणी की थी। आईसीसी की रडार में आने के बाद पाक कप्तान ने ट्विटर के जरिए अपनी गलती के लिए माफी मांगी थी और अब उन्होंने फेहलुकवायो से निजी तौर पर माफी मांगी है।

ये भी पढ़ें: सरफराज पर बोले डु प्लेसिस- माफ किया, मामला दबाने की कोशिश नहीं करेंगे

TRENDING NOW

फेहलुकवायो के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर सरफराज ने ट्वीट किया, “आज सुबह में एंडिल फेहलुकवायो से मिला, वो इतना नम्रदिल था कि उसने में मेरी माफी स्वीकार कर ली और मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी मुझे माफ कर देंगे।”