×

पाक कप्तान सरफराज ने टीम को दी जिम्बाब्वे से सचेत रहने की चेतावनी

कप्तान सरफराज ने आगामी दौरे पर टीम के खिलाड़ियों को विरोधी को हल्के में ना लेने की सलाह दी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Updated on - June 25, 2018 4:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने जिम्बाब्वे टूर पर टीम को सावधान रहने को कहा है। कप्तान सरफराज ने आगामी दौरे पर टीम के खिलाड़ियों को विरोधी को हल्के में ना लेने की सलाह दी है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 1 जुलाई से जिम्बाब्वे में टी-20 ट्राई सीरीज में खेलना है। इस टूर्नामेंट पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम भाग ले रही है।

टी-20 ट्राई सीरीज की शुरुआत 1 जुलाई से होगी जो 7 जुलाई तक खेली जाएगी। इस सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम को मेजबान के जिम्बाब्वे के साथ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

नंबर एक टी-20 टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को सचेत किया है। उन्होंने कहा, ”जिम्बाब्वे का दौरा शुरू ही होने वाली है। यह दौरा किसी भी तरह से आसान तो नहीं होने वाला है। यह टी-20 में कोई भी टीम कमतर नहीं होती है। उम्मी है हम ट्राई सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

इस दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम में युवाओं को चुना गया है। सरफराज ने कहा, ”युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जाएगी जब कभी की सही मौका नजर आएगा।”

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे टीम के बारे में कहा, ”ऑस्ट्रेलिया की टीम भले बुरे दौर से गुजर रही हो लेकिन वह कमजोर कतई नहीं है। घर पर खेल रही जिम्बाब्वे की टीम भी कड़ी टक्कर देने वाली है।”

TRENDING NOW