×

'यासिर शाह और मोहम्‍मद अब्‍बास की जोड़ी न्‍यूजीलैंड पर पड़ सकती है भारी'

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन मैचो की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 15, 2018, 08:12 PM (IST)
Edited: Nov 15, 2018, 08:14 PM (IST)

न्‍यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद पाकिस्‍तान की टीम ने वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्‍म की। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 16 नवंबर से होनी है। टेस्‍ट सीरीज से पहले पाकिस्‍तान के कप्‍तान सरफराज अहमद का कहना है कि लेग स्पिनर यासिर शाह और मध्‍यम गति के गेंदबाज मोहम्‍मद अब्‍बास न्‍यूजीलैंड पर भारी पड़ेंगे।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अब्‍बास ने दो मैचों में 17 विकेट निकाले थे। अबु धाबी टेस्‍ट में उन्‍होंने 10 विकेट हॉल भी अपने नाम किया था। पाकिस्‍तान ने टेस्‍ट सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया को 1-0 से मात दी थी।

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट निकालने वाले आसिफ से सरफराज को और ज्‍यादा विकेट निकालने की उम्‍मीद है। उन्‍होंने कहा, “हमारा गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत है। अब्‍बास काफी अच्‍छी गेंदबाजी कर रहा है, लेकिन आसिफ अभी उतना अच्‍छा नहीं कर पा रहा है जितनी हमें उससे उम्‍मीद है। मुझे लगता है इस सीरीज में वो पहले से ज्‍यादा अच्‍छा करेगा।”

सरफराज ने कहा, “न्यूजीलैंड एक अच्‍छी टीम है। टी-20 और वनडे में हमें उनसे कड़ी टक्‍कर मिली।” न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने कहा, “पाकिस्‍तान यूएई को होम कंट्री की तरह इस्‍तेमाल करता है। ऐसे में वो यहां की कंडीशन से हमसे बेहतर तरीके से वाकिफ होंगे। हम चाहेंगे कि हमारी टीम जल्‍द से जल्‍द यहां की परिस्थितियों में खुद को ढाल ले क्‍योंकि हम यहां की कंडीशन में अपना बेस्‍ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं।”

TRENDING NOW

विलियमसन ने कहा, “अब्‍बास और यासिर यहां की कंडीशन में हमारे लिए बड़ा खतरा हैं। जब से अब्‍बास ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू किया है वो काफी अच्‍छी गेंदबाजी कर रहा है।”