×

सऊद शकील ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, 146 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

सऊद शकील का शानदार फॉर्म जारी है. सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 26, 2023 5:05 PM IST

पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले सात टेस्ट में अर्धशतक लगाने वाले वह विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. 146 साल के टेस्ट इतिहास में अब तक कोई बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका था.

सऊद शकील ने 57 रन की पारी खेली

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले सऊद शकील ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक जड़ा और 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.

दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की पकड़ मजबूत

अब्दुल्ला शफीक के करियर के पहले दोहरे शतक के बाद सलमान आगा के शतक से पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है. पाकिस्तान की पहली पारी में बढ़त 300 से ज्यादा रनों की हो चुकी है, जबकि टीम के पांच बल्लेबाज अभी शेष हैं.