×

सौरभ नेत्रवलकर क्या आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होंगे, फाइनल लिस्ट आई सामने

टी-20 विश्व कप 2024 में भारत के खिलाफ मैच के दौरान अमेरिका के गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट हासिल किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 21, 2024 7:39 AM IST

भारतीय मूल के अमेरिका के क्रिकेट सौरभ नेत्रवलकर की टी-20 विश्व कप 2024 के दौरान काफी चर्चा हुई थी. मुंबई में जन्में इस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था. भारत के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट उन्होंने हासिल किया था. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सौरभ नेत्रवलकर ने रजिस्ट्रेशन कराया था, कहा जा रहा था कि इस खिलाड़ी पर ऑक्शन में पैसे की बरसात हो सकती है, मगर ऑक्शन से ठीक पहले अंतिम सूची में उन्हें जगह नहीं मिल सका है.

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें अमेरिका के 10 खिलाड़ी थी. नेत्रवलकर 30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हुए थे, मगर 574 खिलाड़ियों की आखिरी लिस्ट में वह जगह नहीं बना सके. 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल का मेगा ऑक्शन आयोजित होगा.

15 नवंबर को जारी हुई अंतिम सूची

बीसीसीआई ने 15 नवंबर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी की थी, इस सूची में 366 भारतीय खिलाड़ी और 208 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. एसोसिएट देशों के दो खिलाड़ी यूएसए के हैं, भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान उन्मुक्त चंद और तेज गेंदबाज अली खान को ऑक्शन में शामिल किया गया है, जबकि सौरभ नेत्रवलकर इस लिस्ट में जगह नहीं बना सके. उन्मुक्त चंद और अली खान के लिए जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए 30 लाख रुपये का बेस प्राइस रखा गया है. स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाज ब्रैंडन मैकमुलेन शॉर्टलिस्ट होने वाले तीसरे एसोसिएट नेशन खिलाड़ी हैं, उनका भी बेस प्राइस 30 लाख है.

टी-20 विश्व कप में किया था प्रभावित

सौरभ नेत्रवलकर को लेकर 2024 टी20 विश्व कप के दौरान काफी चर्चा हुई थी, बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने छह मैचों में 20.83 की औसत और 18.8 की स्ट्राइक रेट से छह विकेट लिए थे. विराट कोहली को उन्होंने गोल्डन डक पर शिकार बनाया था, इसके अलावा उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी पवेलियन भेजा था.