×

डेनली के अर्धशतक से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराया, 3 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

जो डेनली की 66 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का पहला मुकाबला जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। U19 World Cup Final :… Continue reading SAvENG: Joe Denly Hits Half Century, England Beat South Africa By 2 wickets in 3rd ODI

Quinton de Kock @twitter

जो डेनली की 66 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी वनडे में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज का पहला मुकाबला जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

U19 World Cup Final : भारत को हरा बांग्लादेश पहली बार बना अंडर-19 क्रिकेट का सरताज

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड मिलर और कप्तान क्विंटन डिकॉक की 69-69 रन की पारी से 7 विकेट पर 256 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने 40 गेंद बाकी रहते 8 विकेट गंवाकर इस मुकाबले को जीत लिया।

सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 61 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को आक्रामक शुरुआत दिलाई। ब्यूरान हेंड्रिक्स (59/3) ने खतरनाक दिख रहे बेयरस्टो को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। बेयरस्टो ने सिर्फ 23 गेंद में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाए। इसके दो ओवर बाद लुथो सिपाम्ला (42/1) ने रॉय की 21 गेंद में 21 रन की पारी को अंत किया।

कप्तान इयोन मोर्गन (नौ रन) भी कुछ खास नहीं कर सके और हेंड्रिक्स का दूसरा शिकार बने। इसके बाद जो रूट (49) और डेनली ने 76 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी। रूट एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गये और तबरेज शम्सी की गेंद पर पवेलियन लौटे।

हामिश बेनेट ने पेसर टिम साउदी के जज्बे को किया सलाम

डेनली को इसके बाद टॉम बैंटन (32) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने स्कोर को 232 रन तक पहुंचाया। इसके बाद लुंगी एंगिडी ने जल्दी जल्दी तीन विकेट झटक कर दक्षिण अफ्रीका को वापसी कराई लेकिन मोईन अली (17) ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी।

दक्षिण अफ्रीका के लिए हेंड्रिक्स और एंगिडी ने तीन-तीन विकेट लिए।

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को किया बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित 

इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका के लिए मिलर ने 53 गेंद की तेज तर्रार पारी में चार चौके और चार छक्के लगाये। कप्तान क्विंटन डिकॉक ने पारी का आगाज करते हुए 69 रन बनाये।

पदार्पण कर रहे शाकिब मोहम्मद (17 रन पर एक विकेट) ने पारी के आठवें ओवर में रीजा हेन्ड्रिक्स (11) को बोल्ड कर एकदिवसीय करियर का पहला विकेट लिया।

डिकॉक और टेंबा बावुमा (29) ने इसके बाद 66 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। इस साझेदारी को राशिद ने बावुमा को आउट कर तोड़ा। राशिद ने डिकाक को भी चलता किया जिन्होंने 81 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये।

डिकॉक के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा रही थी जिसे मिलर ने संभाला। उन्होंने आखिरी ओवरों में तेजी से रन जुटाये जिससे टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर सकी।

राशिद खान इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 51 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

trending this week