This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
टी-20 इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, नहीं मिली किसी टीम को जीत
दोनों ही टीमों ने 20 ओवर में बनाए 185 रन।
Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - June 18, 2018 7:19 PM IST

स्कॉटलैंड और आयरलैंड के बीच रविवार को ट्राई सीरीज के दौरान टी-20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्कॉटलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही। टीम के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 185/4 रन ठोक डाले।
आयरलैंड ने भी इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे और वो 20 ओवरों में 186 के लक्ष्य को तो नहीं भेद सकी, लेकिन ऑयरलैंड ने छह विकेट खोकर स्कॉटलैंड की बराबरी करते हुए 185 रन बना दिए। ये मुकाबला टाई पर खत्म हुआ।
Highlights from yesterday’s dramatic tie against @Irelandcricket in the Netherlands! pic.twitter.com/MUy1gIqHdV
— Cricket Scotland (@CricketScotland) June 18, 2018
आईसीसी नियमों के मुताबिक टी-20 मैच में नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर कराया जाता है। दोनों टीमों की तरफ से केवल तीन बल्लेबाजों को एक ओवर खेलने का मौका दिया जाता है। इस ओवर में ज्यादा रन बनाने वाली टीम को जीता घोषित करने की परंपरा है।
Yesterday Ireland and Scotland played a tied T20I game, the 10th in international T20 cricket. But this one is unique as this game was left as a tie – the first ever in T20Is – because no super over was bowled although the ICC playing conditions has a provision for all T20 ties!
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) June 18, 2018
TRENDING NOW
इस मैच में वो हुआ जो आजतक टी-20 क्रिकेट के इतिहास में नहीं हुआ था। मैच को टाई पर ही खत्म कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर नहीं कराया गया। क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले नौ बार टी-20 मुकाबला टाई पर खत्म हो चुका है, लेकिन ये पहली बार है जब टाई पर मैच खत्म होने के बावजूद सुपर ओवर नहीं कराया गया। ट्राई सीरीज में तीसरी टीम पाकिस्तान है।