Advertisement

IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में सुंदर समेत इन 4 गेंदबाजों को किया गया शामिल

IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में सुंदर समेत इन 4 गेंदबाजों को किया गया शामिल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा।

Updated: February 3, 2023 7:42 PM IST | Edited By: Vanson Soral
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में सौरभ कुमार, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर और आर साई किशोर को शामिल किया गया है। इन चारों गेंदबाजों को नेट बॉलर के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होगा।

पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने नागपुर में अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 3 फरवरी को भारतीय बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया।  BCC द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है जोकि मेजबान टीम के लिए काफी अहम हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस सीरीज में मेहमान ऑस्ट्रेलिया का सफाया करना होगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

 
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement