×

शादाब खान ने फखर जमान को दी पैडअप चैलेंज में मात: देखिए वीडियो

पाकिस्तान के उभरते सितारे हैं शादाब और फखर जमान

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - November 28, 2017 5:46 PM IST

शादाब खान और फखर जमान © AFP
शादाब खान और फखर जमान © AFP

पाकिस्तान की टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयारियों में जुटी है और इसी दौरान उसके खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान एक दूसरे के साथ मुकाबला भी करते दिख रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें ओपनर फखर जमान और ऑलराउंडर शादाब खान के बीच पैडअप चैलेंज हुआ। दोनों ही खिलाड़ियों ने मैदान के दूसरी ओर अपना सामान रख दिया और चैलेंज ये लगा कि जो सबसे पहले वो सामान पहकर वापस लौटेगा वो जीतेगा।

शादाब खान और फखर जमान तेजी से भागकर अपने सामान के पास गए और दोनों ही खिलाड़ियों ने तेजी से अपने क्रिकेट का सामान पहनना शुरू किया। इस चैलेंज में शादाब खान ने फखर जमान को मात दे दी। उन्होंने महज 51 सेकेंड में सारा सामान पहन जीत हासिल की। शादाब की जीत पर उन्हें फखर ने बधाई दी। वैसे हैरानी की बात ये है कि फखर जमान बल्लेबाज हैं और शादाब खान मूल रूप से स्पिन गेंदबाज हैं लेकिन बावजूद उसके शादाब खान ने फखर जमान को पैडअप चैलेंज में मात दे दी।

 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-test-rankings-steven-smith-retains-no-1-spot-achieves-fifth-highest-rating-point-of-all-time-663849″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आपको बता दें पाकिस्तानी टीम को अगले साल न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। 3 जनवरी को पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी और उसके बाद दोनों ही टीमों के बीच 5 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड में उसके खिलाफ आखिरी वनडे सीरीज साल 2011 में जीती थी। पिछली दो वनडे सीरीज में तो न्यूजीलैंड ने उसका क्लीन स्वीप किया है ऐसे में पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड दौरा बेहद ही अहम होगा।