×

ICC Rankings में पाकिस्तानियों ने मारी बाजी, गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में लहराया परचम

ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में पाकिस्तान को बंपर फायदा हुआ है. टीम के स्टार खिलाड़ी ने गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1 की कुर्सी हासिल कर ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - November 13, 2024 2:34 PM IST

Shaheen Afridi ICC Rankings: आईसीसी ने आज बुधवार को अपनी ताजी रैकिंग जारी कर दी है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैकिंग में पाकिस्तान को बंपर फायदा हुआ है. पाकिस्तानी टीम के स्टार गेंदबाज और बल्लेबाज ने रैंकिंग में नंबर 1 का स्थान अपने नाम कर लिया है.

दरअसल, आईसीसी द्वारा जारी ताजा वनडे रैकिंग में शाहीन अफरीदी पहले स्थान पर काबिज हो गए हैं. वह गेंदबाजों की रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. शाहीन के अलावा पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पहले से ही बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर काबिज थे.

शाहीन ने ऑस्ट्रेलिया में किया धमाल

शाहीन अफरीदी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आए थे. इस वनडे सीरीज के दौरान शाहीन ने गेंद से गजब का कहर बरपाया था. शाहीन ने कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 8 बल्लेबाजों का शिकार किया. शाहीन के प्रदर्शन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. शाहीन ने इसी प्रदर्शन का लाभ उन्हें रैकिंग में भी हुआ और वह पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. शाहीन ने रैंकिंग में राशिद खान को पछाड़कर नंबर 1 की कुर्सी अपने नाम की है.

आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी से पहले बाबर आजम बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज थे. अब शाहीन के भी टॉप करने के बाद पाकिस्तान का वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नंबर वन पर पहुंच गए हैं.

TRENDING NOW

टी20 सीरीज में भी शाहीन करना चाहेंगे कमाल

वनडे के बाद पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. इस सीरीज में भी शाहीन अफरीदी वनडे का अपना फॉर्म बरकरार रखना चाहेंगे और गेंद से कहर बरपाना चाहेंगे. शाहीन ने टी20 सीरीज में भी गेंद से आग उगला तो पाकिस्तान टीम की जीत लगभग तय हो जाएगी.