×

तो रोहित की वजह से रिटायरमेंट वापस लेंगे शाहिद अफरीदी?, गावस्कर ने पूर्व पाक कप्तान के मजे

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर रोहित शर्मा छक्के लगाने के मामले में शाहिद अफरीदी के और करीब पहुंचे तो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रिटायरमेंट से वापसी कर सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 10, 2025 8:37 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने चार विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की सेंचुरी लगाई. रोहित की सेंचुरी के दम पर भारत ने 305 रन के लक्ष्य को 33 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. अपनी 119 रन की पारी में रोहित ने 12 चौके और सात छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. रोहित इंग्लैंड के पेसर गस एटिकनसन से ही पीछे हैं. वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रोहित अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी से ही पीछे हैं. रोहित ने जैसे ही गेल को पीछे छोड़़ा उस दौरान कॉमेंट्री कर रहे महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक मजेदार कॉमेंट किया.

क्या कहा गावस्कर ने

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर रहे शाहिद अफरीदी ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 351 छक्के लगाए हैं. वह रोहित शर्मा से आगे हैं. इस पर गावस्कर ने रोहित के अफरीदी के रिकॉर्ड के करीब पहुंचने पर मजाक किया. इस पूर्व बल्लेबाज ने शाहिद अफऱरीदी के लगाकार रिटायरमेंट पर यू-टर्न लेने पर तंज किया.

गावस्कर ने मजाक में कहा, ‘अगर रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने के इस अंतर को कम करेंगे तो अफरीदी शायद रिटायरमेंट से वापस आ जाएं.’

रोहित के नाम अब वनडे इंटरनेशनल में 335 छक्के हैं. वहीं अफरीरदी ने 351 छक्के लगाए हैं. क्रिस गेल ने 331 छक्के वनडे इंटरनेशनल में लगाए थे.

रोहित ने आलोचकों को दिया जवाब

इस बीच रोहित शर्मा ने कटक में धमाकेदार सेंचुरी लगाकर अपने आलोचकों को जवाब दिया. रोहित की फॉर्म को लेकर काफी समय से सवाल उठ रहे थे. रोहित ने इस पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया. यह रोहित की 49वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी थी. और वनडे इंटरनेशनल में रोहित का 32वां शतक था.

क्या रहा मैच का हाल

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रन की पारी खेली. वहीं शुभमन गिल ने 60 रन की पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की. भारत ने इस मैच में चार विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे रोहित ने बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर 26वें ओवर में आदिल राशिद की गेंद पर लांग ऑफ में खूबसूरत छक्का जड़कर वनडे में अपना 32वां सैकड़ा पूरा कर सुकून की सांस ली जो उनके चेहरे पर साफ दिख रहा था. इसके लिए उन्होंने 76 गेंद खेली जिसमें सात छक्के और नौ चौके जड़े थे.

बाराबती स्टेडियम में बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे भारत ने मध्य के ओवरों में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 304 रन पर समेट दिया.

TRENDING NOW

फिर भारत ने रोहित की 12 चौके और सात छक्के जड़ित 90 गेंद की पारी से यह लक्ष्य 44.3 ओवर में छह विकेट पर 308 रन बनाकर हासिल कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह जीत भारत के लिए मनोबल बढ़ाने वाली होगी.

Tags: