×

मोर्गन चोटिल, शाहिद अफरीदी करेंगे वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वर्ल्ड इलेवन टीम की कमान सौंपी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 30, 2018 10:30 AM IST

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन उंगली में फ्रैक्चर के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मई को होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से हट गये और उनकी जगह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को टीम की कमान सौंपी गयी है।

आईसीसी के बयान के अनुसार मोर्गन के स्थान पर इंग्लैंड के उनके साथी सैम बिलिंग्स को विश्व एकादश में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कुर्रेन और तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स को भी विश्व एकादश टीम में जगह दी गयी है। कुर्रेन इस मैच से टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर सकते हैं। मोर्गन मिडिलसेक्स की तरफ से समरसेट के खिलाफ टॉटन में 27 मई को खेले गये मैच में चोटिल हो गये थे। उनके दायें हाथ की उंगली चोट लगी है और एक्सरे से पता चला कि उसमें फ्रैक्चर है।

विश्व एकादश टीम में भारत के दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी भी शामिल हैं। शमी को हार्दिक पंड्या की जगह लिया गया है जो वायरल संक्रमण के कारण मैच से हट गये थे। यह मैच वेस्टइंडीज में पिछले साल तूफान के कारण क्षतिग्रस्त हुए स्टेडियमों के निर्माण के लिये धन एकत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

TRENDING NOW

आईसीसी विश्व एकादश टीम इस प्रकार है : शाहिद अफरीदी (कप्तान, पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड) दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिचाने (नेपाल), मिशेल मैकलेनगन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), तिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रोन्ची (न्यूजीलैंड), आदिल राशिद, सैम कुर्रेन, टाइमल मिल्स (तीनों इंग्लैंड) और मोहम्मद शमी (भारत)।