×

शाई होप बोले- हमने मैच में बेहद अहम मोड़ पर खो दिए विकेट

विशाखापत्‍तनम वनडे मुकाबला टाई पर खत्‍म हुआ।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 25, 2018 4:44 PM IST

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के टाई होने के कारण वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शाई होप की शतकीय पारी की अहमियत भी धुंधली हो गई। होप का मानना है कि अहम समय में विकेट गिरने के कारण ही वेस्टइंडीज इस मैच को जीत नहीं पाई।

विशाखापत्तनम में बुधवार को खेले गए मैच में होप ने 134 गेंदों में नाबाद रहते हुए 123 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम ने सात विकेट पर 321 रन बनाए, वहीं वेस्टइंडीज ने छह विकेट गंवाकर 321 रन हासिल किए।

होप ने कहा, “जीत न मिलने से निराशा हैं। हमने पूरे मैच में कड़ा संघर्ष किया था। अहम समय में हमने विकेट गंवा दिए। सबसे अहम विकेट जेसन का गंवाया। हमें मैच के अच्छे समापन के लिए विकटों की जरूरत थी।”

इस मैच में होप ने शिमरोन हेटमेयर के साथ 143 रनों की साझेदारी की थी। इसमें होप ने अपना शतक पूरा किया लेकिन हेटमेयर युजवेंद्र चहल द्वारा 94 के स्कोर पर आउट हो गए। इस कारण वह अपने शतक से चूक गए

उन्होंने कहा, “हम यहां केवल प्रतिस्पर्धा के लिए नहीं, बल्कि जीतने के लिए आए हैं। बल्ले से रन बनाना चाहते हैं और एक रन को दो रनों में तब्दील करना चाहते हैं।”

TRENDING NOW

(आईएएनएस)