×

शाई होप बोले, 'मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यार्कर होगी'

शाई होप ने कहा ,‘‘मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यार्कर होगी और मुझे उसे खेलना ही था। बल्ला पूरी तरह से गेंद पर नहीं लगा लेकिन उतना काफी था।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 25, 2018 11:44 AM IST

भारतीय टीम को बुधवार विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में टाई खेलना पड़ा। इस मैच के असली हीरो रहे वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप। होप ने भारत के 322 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार 123 रन की पारी खेल मैच ट्राई कराया।

मैच के बाद होप ने कहा कि उनकी टीम को बाकी मैचों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी। होप का कहना था, ‘‘इस तरह की पारियों से आत्मविश्वास बढता है। हर पारी के बाद इसमें इजाफा होता है। हमें हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की आदत डालनी होगी।’’

वेस्टइंडीज की टीम को उमेश यादव के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 5 रन की जरूरत थी जबकि मैच टाई कराने के लिए चौका चाहिए था। जीत के लिए 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए होप ने उमेश यादव की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर बराबर किया।

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे पता था कि आखिरी गेंद वाइड यार्कर होगी और मुझे उसे खेलना ही था। बल्ला पूरी तरह से गेंद पर नहीं लगा लेकिन उतना काफी था।’’

TRENDING NOW

पहले मैच में शतक जमाने वाले शिमरोन हेटमेयर 94 रन पर आउट हो गए । उस समय वेस्टइंडीज को 18 ओवर में 101 रन चाहिए थे। होप ने कहा, ‘‘हेटमेयर के आउट होने के बाद हमने खेल में बदलाव किया । हमें अंत तक डटे रहना था।’’